रायपुर: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. साथ ही पूरे देश में धारा 144 लागू किया गया है. जिसके चलते लोग अब कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं. जिसकी वजह से लोग कहीं दूसरे राज्यों तो कहीं दूसरे जिलों में फंसे हैं. अभनपुर के चंपारण में गुजरात अहमदाबाद से आए कुछ तीर्थ यात्री फंस गए हैं.
तीर्थ यात्री 14 मार्च को यहां भागवत कथा के लिए आए थे और 23 मार्च को इन सभी को वापस जाना था. यहां फंसे 89 लोगों में ज्यादातर बुजुर्ग महिलाएं हैं. जो कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन की वजह से यहां फंस गई हैं.
![pilgrims-stranded-in-champaran-of-abhanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6577091_img.jpg)
सीएम की पत्नी ने की मदद
मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर संज्ञान लिया और तीर्थ यात्रियों की मदद के निर्देश दिए. इस पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने खुद मदद का बीड़ा उठाया और बुजुर्गों के सहयोग के लिए आगे आईं. उन्होंने तीर्थ यात्रियों के लिए 200 कपड़े के मास्क, एंटीबायोटिक साबुन और दवाईयां भिजवाई. साथ ही जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है.
तीर्था यात्रियों ने किया धन्यवाद
तीर्थ यात्रियों की मदद के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने स्थिति सामान्य होने पर सभी को उनके गंतव्य तक वापस भेजे जाने की व्यवस्था करने को भी कहा है. छत्तीसगढ़ सरकार के इस सहयोग के लिए तीर्थ यात्रियों ने धन्यवाद दिया है.