रायपुर: नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को MSME पुरस्कार मिला है, जिसे प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने केंद्रीय उद्योग मंत्री नितिन गडकरी के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया. साथ ही कवासी लखमा ने कई विजेताओं को पुरस्कार भी दिया. समारोह में छत्तीसगढ़ से प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, संयुक्त सचिव अनुराग पांडेय भी उपस्थित रहे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप को बढ़ावा देने, सामाजिक, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में काम करने सम्मानित किया गया है. लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय ने राष्ट्रीय MSME पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ को ओवरऑल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया है.
17 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के आर्थिक विकास में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम की महत्वपूर्ण सहभागिता है. राज्य में लगभग 8.48 लाख लघु, सूक्ष्म और मध्यम इकाइयां स्थापित हैं, जिनमें 17 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है. इनमें 71 हजार MSME उद्योग की स्थापना में महिला उद्यमियों की भागीदारी है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी राज्य ने औद्योगिक विकास के लिए पारदर्शी प्रणाली विकसित की है.
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना का विस्तार
साथ ही छत्तीसगढ़ में युवाओं ने अधिक से अधिक उद्यम स्थापित हो सके, जिससे रोजगार का सृजन हो सके. इसके लिए मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना का विस्तार किया जा रहा है. वहीं, औद्योगिक विवादों के त्वरित निराकरण हेतु वाणिज्यिक न्यायालय की स्थापना की गई है. राज्य में सूक्ष्म, लघु औद्योगिक फेसिलिटेशन काउंसिल भी सुचारु रूप से कार्यरत हैं, जिसमें लंबित भुगतानों को विधिपूर्वक निराकरण किया जा रहा है.