रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन सोमवार को पूरा हुआ. 70 विधानसभा सीटों के लिए 1219 प्रत्याशियों ने 1985 नामांकन पत्र भरे हैं. नामांकन के आखिरी दिन 1245 नॉमिनेशन किए गए. आज नामांकन पत्रों की जांच होगी.
-
नाम- भूपेश बघेल
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विधानसभा क्षेत्र- पाटन
छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. #फिर_से_कांग्रेस_लाएंगे pic.twitter.com/PwsnBDr2ku
">नाम- भूपेश बघेल
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 30, 2023
विधानसभा क्षेत्र- पाटन
छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. #फिर_से_कांग्रेस_लाएंगे pic.twitter.com/PwsnBDr2kuनाम- भूपेश बघेल
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 30, 2023
विधानसभा क्षेत्र- पाटन
छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. #फिर_से_कांग्रेस_लाएंगे pic.twitter.com/PwsnBDr2ku
2 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. 17 नवंबर को यहां चुनाव होंगे. दूसरे चरण के नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी. प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. 17 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता है. 684 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल है.
-
मैंने पाटन से आज अपना नामांकन भरा है। ये चुनाव 'भूपेश' नही 'भ्रष्टाचार' के विरुद्ध है। यह एक ताकतवर दाऊ 'परिवार' बनाम पाटन के गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा वर्गों के 'अधिकार' का चुनाव है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं तो केवल चेहरा हूं, प्रत्याशी तो पाटनवासी हैं, प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला… pic.twitter.com/Vf0l4G5IA5
">मैंने पाटन से आज अपना नामांकन भरा है। ये चुनाव 'भूपेश' नही 'भ्रष्टाचार' के विरुद्ध है। यह एक ताकतवर दाऊ 'परिवार' बनाम पाटन के गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा वर्गों के 'अधिकार' का चुनाव है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 30, 2023
मैं तो केवल चेहरा हूं, प्रत्याशी तो पाटनवासी हैं, प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला… pic.twitter.com/Vf0l4G5IA5मैंने पाटन से आज अपना नामांकन भरा है। ये चुनाव 'भूपेश' नही 'भ्रष्टाचार' के विरुद्ध है। यह एक ताकतवर दाऊ 'परिवार' बनाम पाटन के गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा वर्गों के 'अधिकार' का चुनाव है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 30, 2023
मैं तो केवल चेहरा हूं, प्रत्याशी तो पाटनवासी हैं, प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला… pic.twitter.com/Vf0l4G5IA5
दूसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव: दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा. पहले और दूसरे दोनों चरणों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी.