रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का सर्वे रिपोर्ट गुरुवार को आ चुका है. सर्वे रिपोर्ट के बाद से ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस को 45-50 सीटों मिलने की संभावना जताई गई है. इस पर रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है. रमन सिंह ने कहा है, 75 पार का दावा करने वाले 40 पर दिख रहे हैं.
रमन सिंह का कांग्रेस पर कटाक्ष: दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को एग्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट हर कंपनी ने जारी किया गया है. इस एग्जिट पोल को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान सामने आया है. रमन सिंह ने कहा कि, "भाजपा ने जो इंगित किया था, वह स्पष्ट हो गया. आज एग्जिट पोल दिखा रहा है कि 15 से बढ़कर बीजेपी 48 पर आ गई है. बीजेपी 52 सीटों तक पहुंच सकती है. 75 पार का दावा करने वाली कांग्रेस 40 पर आकर रुकती दिख रही है. 3 तारीख को नतीजे चौंकाने वाले होंगे. कांग्रेस इससे भी नीचे जा सकती है.
"बीजेपी 52-55 सीटों पर बढ़त लेकर सरकार बनाएगी. 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं. 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है, लेकिन वे 75 पार कह रहे थे. अब 40 पर आकर रुक गए हैं. 3 तारीख को जो नतीजे आएंगे उसमें 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस. - रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम
बता दें कि 3 दिसंबर को मतगणना है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में एक्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट आने के बाद रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है.