दुर्ग: एक तरफ छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनने पर 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा करती है तो दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल इस वादे को दरकिनार करते हुए चुनावी घोषणा पत्र कमेटी द्वारा इस पर विचार करने की बात कह रहे हैं. भूपेश बघेल ने ये बात दुर्ग जिले के पाटन दौरे के दौरान कही.
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने क्या कहा: बुधवार को सांसद रंजीत रंजन भिलाई दौरे पर थी. यहां सांसद ने भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए उनके राज में छत्तीसगढ़ की जनता के खुश होने का दावा किया. रंजीत रंजन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई और लाभकारी योजनाओं के कारण ही प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दे रही है. मध्यप्रदेश में भी इसकी घोषणा कर दी गई हैं. छत्तीसगढ़ में भी दोबारा सरकार बनने पर यहां की जनता को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा.
सांसद रंजीत रंजन के दावे पर भूपेश बघेल ने क्या कहा: भूपेश बघेल गुरुवार को दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. यहां वे सतनामी समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने के वादे पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी चुनावी घोषणा पत्र समिति का गठन नहीं हुआ हैं. घोषणा पत्र समिति गठन होने के बाद तय करती है कि जनता को लाभ देने के लिए क्या घोषणाएं करनी है.
सांसद रंजीत रंजन ने 500 रुपये में सिलेंडर देने की जो बात कही है उस पर घोषणा पत्र में विचार किया जाएगा-भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के विकास में सतनामी समाज का बड़ा योगदान: सतनामी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पाटन के बठिंडा गांव पहुंचे भूपेश बघेल ने सतनामी समाज को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़ के विकास में अमूल्य योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ में आज जो भी विकास हो रहा हैं उसमें सतनामी समाज की बड़ी हिस्सेदारी है. बठेना गांव पहुंचने के पहले सीएम भूपेश करेला गांव पहुंचे और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता फकीर राम वर्मा के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए और फकीर वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया.