रायपुर : IPL 2024 के लिए एक बार फिर फ्रेंचाइज खिलाड़ियों पर दांव लगा रहीं हैं. इस बार के ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. पिछले सीजन में पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से खेलने वाले हरप्रीत सिंह भाटिया को पंजाब ने एक बार फिर रिटेन किया है. हरप्रीत को इस बार पंजाब ने 40 लाख रुपए में रिटेन किया.वहीं एक और युवा खिलाड़ी शशांक सिंह को पंजाब ने 20 लाख रुपए में खरीदा है.वहीं प्रदेश के तीसरे खिलाड़ी अजय मंडल को धोनी ब्रिगेड में शामिल होने का मौका मिला है. अजय मंडल को चेन्नई ने 20 लाख में रिटेन किया है.
माही ब्रिगेड का हिस्सा बनेंगे अजय मंडल : आपको बता दें कि राजनांदगांव के अजय मंडल चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी में दिखाई देंगे.उन्हें बेस प्राइस में ही खरीदा गया है.इस बार के रणजी ट्रॉफी में अजय मंडल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.जिसे देखकर ही चेन्नई ने उन्हें अपनी खेमे में दोबारा शामिल किया है.पिछली बार भी अजय मंडल को चेन्नई ने बेस प्राइस पर ही लिया था.
पंजाब की टीम में प्रदेश के दो खिलाड़ी : वहीं हरप्रीत सिंह भाटिया और शशांक सिंह को पंजाब की टीम ने एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया है.पिछले सीजन में हरप्रीत भाटिया ने अपनी बैटिंग से सभी को इम्प्रेस किया था.जिसके कारण उन पर दोबारा पंजाब ने भरोसा जताया है.हरप्रीत ने अपना आईपीएल डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए किया था.इसके बाद हरप्रीत को नई फ्रेंचाइस पुणे वारियर्स ने साल 2012 में खरीदा. वहीं शशांक सिंह की बात करें तो पिछली बार उन्हें हैदराबाद सनराइजर्स ने खरीदा था.लेकिन इस बार ऑक्शन से पहले शशांक को हैदराबाद ने रिलीज कर दिया.जिसके बाद अब पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी है.
-
𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥 𝟐𝟓 𝐭𝐨 𝐫𝐨𝐚𝐫 𝐟𝐨𝐫 𝐨𝐮𝐫 𝐩𝐫𝐢𝐝𝐞 🦁#SherSquad, which sher are you most excited to watch in #IPL2024❓#IPL2024Auction #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/Jgy67mqlw9
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥 𝟐𝟓 𝐭𝐨 𝐫𝐨𝐚𝐫 𝐟𝐨𝐫 𝐨𝐮𝐫 𝐩𝐫𝐢𝐝𝐞 🦁#SherSquad, which sher are you most excited to watch in #IPL2024❓#IPL2024Auction #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/Jgy67mqlw9
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 20, 2023𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥 𝟐𝟓 𝐭𝐨 𝐫𝐨𝐚𝐫 𝐟𝐨𝐫 𝐨𝐮𝐫 𝐩𝐫𝐢𝐝𝐞 🦁#SherSquad, which sher are you most excited to watch in #IPL2024❓#IPL2024Auction #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/Jgy67mqlw9
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 20, 2023