रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज मरीजों की संख्या दोगुनी होती जा रही है. प्रदेश में इस समय कोरोना के 31 एक्टिव मरीज हो गए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा दुर्ग में कोरोना के 13 एक्टिव मरीज है. रायपुर में 7 बिलासपुर में 1, रायगढ़ में 4 कोरोना मरीज है. जांजगीर चांपा में 1, बस्तर में 3 और कांकेर में 1 कोरोना मरीज है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.28 प्रतिशत हो गई है. इससे पहले गुरुवार को दुर्ग में कोरोना से एक मौत हो चुकी है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज: छत्तीसगढ़ में अब तक 1187729 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1173508 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अस्पताल में 178851 लोग कोरोना का इलाज कर ठीक हुए. 994657 कोरोना मरीज घर में ही आइसोलेशन और देखभाल से ठीक हुए. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14190 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4255 मरीजों का टेस्ट हुआ जिसमें 12 नए कोरोना मरीज मिले.
देश में कोरोना: देश में गुरुवार शाम तक कोरोना के 797 नए मामले सामने आए. मई के बाद गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या अब तक की सबसे ज्यादा संख्या रही. देशभर में 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. केरल में दो जबकि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है.