रायपुर: प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है. वहीं अब तक 47 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में मिले हैं. रायपुर में आज सबसे ज्यादा 63 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 24 , बिलासपुर में 40, रायगढ़ में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है और तेजी से लोग इसकी गिरफ्त आ रहे हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 4803 हो गई है. प्रदेश में आज 31 हजार 595 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 433 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 1.73 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन में पुरुषों पर भारी पड़ी महिलाएं
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है वहीं संक्रमित मरीजों के साथ साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी आज कम है. बुधवार को प्रदेश में 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें बलौदाबाजार में 1 , जांजगीर चांपा में 1 , मुंगेली में 1 , जशपुर में 1 की मौत आज कोरोना से हुई है. आज प्रदेश में 4 लोगों की मौत हुई है जिसमे 3 लोगों की मौत कोरोना के साथ-साथ पुरानी बीमारी से हुई है. वहीं एक मरीज की जान कोरोना से गई है.