रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 5 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत पर आ गई. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 95 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. शनिवार को प्रदेश में 1 हजार 356 कोरोना (corona) मरीजों की पहचान हुई है. 30 कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की मौत हुई है. इस दिन प्रदेश में 52,803 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 2908 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायगढ़ और जशपुर में 4-4 कोरोना मरीजों की मौत हुई. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बलौदाबाजरा में 105 लोग मिले. रायपुर में 1 भी मौत नहीं हुई. दुर्ग में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई.
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. 4 जून तक इस आयु वर्ग के कुल 7 लाख 96 हजार 972 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है. 5 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 2832 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 137, BPL के 1102, APL के 1473, फ्रंटलाइन वर्कर के 102 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 5 जून को 1 लाख 41 हजार 420 कोविशील्ड की डोज मिली जिसे अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है.
रायपुर एम्स में 7 जून से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं
सोमवार से एम्स में मिलेगा सामान्य इलाज
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में ओपीडी सेवाएं (OPD Services in Raipur AIIMS) 7 जून से शुरू होंगी. ओपीडी सेवाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for OPD) करना होगा. रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ब्रॉड स्पेशियलिटी विभागों में अधिकतम 50 और सुपर स्पेशियलिटी विभाग में अधिकतम 20 रोगियों को डॉक्टरी सलाह दी जाएगी. इस दौरान रोगियों और उनके परिजनों को कोविड-19 गाइडलाइंस का भी पालन करना आवश्यक होगा.
वैक्सीनेशन को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
वैक्सीनेशन पर फेल हुई सरकार-कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of opposition chhattisgarh Dharamlal Kaushik) ने एक बार फिर वैक्सीनेशन (vaccination) के बहाने छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) पर जमकर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार वैक्सीनेशन में फेल हो गई है. 18 प्लस के वैक्सीनेशन की जो जिम्मेदारी सरकार की है उसमें सरकार असफल है.