रायपुर: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की मांग पूरी नहीं हुई. लिहाजा उन्होंने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. संविदा कर्मचारियों की इस हड़ताल में प्रदेश के सभी विभागों के संविदा कर्मचारी है. प्रदेशभर के लगभग 45 हजार कर्मचारियों ने आज से काम बंद करने का ऐलान कर दिया है. प्रदेशभर के स्वास्थ्य, मनरेगा, पंचायत, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से इन विभागों में काम रुक जाएगा.
क्या है मांग: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ अपनी 1 सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहा है. पिछले महीने महासंघ ने नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन भी किया था. कर्मचारियों ने सरकार पर साल 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा ना करने का आरोप लगाते हुए काम बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी दी थी.
दूसरी पार्टी को वोट देने की चेतावनी: प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए चुनाव में इसका नतीजा भुगतने की चेतावनी भी दी थी. महासंघ ने बताया था कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाया गया लेकिन पिछले साढ़े 4 सालों से कांग्रेस सरकार ने नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की. जिसके कारण संविदा कर्मचारियों में आक्रोश और नाराजगी है. सरकार को अल्टीमेटम देते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में संविदा कर्मचारियों और उनके परिवार ने दूसरे पार्टी को वोट देने की चेतावनी भी दी थी.