ETV Bharat / state

मरवाही में हम मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार उतारेंगे- पीएल पुनिया - Marwahi by election update

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर में हैं. उनका यह दौरा 2 दिनों का है. जिसमें मरवाही उपचुनाव के लिए रणनीति पर पुनिया प्रदेश के आला नेताओं के साथ मंथन करेंगे. रायपुर पहुंचने के बाद पुनिया ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

Congress incharge of Chhattisgarh
पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:30 PM IST

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की कावायद तेज हो गई है. इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंच चुके हैं. पुनिया मिशन मरवाही के साथ-साथ कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे. जिसमें प्रदेश कांग्रेस की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी.

पीएल पुनिया 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस का मिशन मरवाही

पढ़ें: मरवाही के रण में बढ़ी सियासी सरगर्मी, उम्मीदवारों के मंथन में जुटी बीजेपी-कांग्रेस

मिशन मरवाही पर होगा फोकस

मरवाही उपचुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. मरवाही के लिए कांग्रेस की तरफ से दावेदारों में बीएमओ डॉ. केके ध्रुव, अजीत श्याम, पूर्व प्रत्याशी गुलाब राज और प्रमोद परस्ते का नाम शामिल है. जिसमें उम्मीदवार चयन के बाद इससे जुड़े रणनीति पर मंथन होगा.

केंद्र से भाजपा शासित राज्य भी परेशान-पुनिया

रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीएल पुनिया ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार राज्य सरकारों को काम नहीं करने दे रही है. सिर्फ कांग्रेस नहीं, भाजपा शासित राज्य भी परेशान हैं. इन राज्यों को जीएसटी की राशि मुहैया नहीं कराई जा रही है. मनरेगा की मिलने वाली राशि वह भी नहीं दी गई है, जिस वजह से सरकारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके छत्तीसगढ़ सरकार अच्छे से काम कर रही है.

'कृषि कानून के खिलाफ जारी रहेगा प्रदर्शन'

प्रदेश कांग्रेस कमेटी, किसान कानून का शनिवार को विरोध करने जा रही है. इस पर पुनिया ने कहा कि हमारा स्टैंड जगजाहिर है. किसानों के साथ जो धोखा केंद्र सरकार ने किया है. उसके खिलाफ हम लगातार खड़े हैं. जब तक यह कानून वापस नहीं होगा तब तक विरोध जारी रहेगा.

पार्टी के लोग से मतलब नहीं

रेणु जोगी ने मांग की थी कि पूर्व मुख्यमंत्री की बहू होने के नाते वैसे भी मरवाही में कांग्रेस को किसी दूसरे को नहीं खड़ा करना चाहिए. उनके परिवार के लिए सीट छोड़ देनी चाहिए. रेणु जोगी के सुझाव पर पुनिया ने कहा कि हम अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सुझाव मानते हैं. दूसरी पार्टी के लोग क्या कहते हैं उससे हमें मतलब नहीं है. इसके अलावा ऋचा जोगी की जाति मामले पर पीएल पुनिया ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र यह लीगल प्रोसेस है. प्रशासन इस पर काम कर रहा है.

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की कावायद तेज हो गई है. इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंच चुके हैं. पुनिया मिशन मरवाही के साथ-साथ कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे. जिसमें प्रदेश कांग्रेस की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी.

पीएल पुनिया 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस का मिशन मरवाही

पढ़ें: मरवाही के रण में बढ़ी सियासी सरगर्मी, उम्मीदवारों के मंथन में जुटी बीजेपी-कांग्रेस

मिशन मरवाही पर होगा फोकस

मरवाही उपचुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. मरवाही के लिए कांग्रेस की तरफ से दावेदारों में बीएमओ डॉ. केके ध्रुव, अजीत श्याम, पूर्व प्रत्याशी गुलाब राज और प्रमोद परस्ते का नाम शामिल है. जिसमें उम्मीदवार चयन के बाद इससे जुड़े रणनीति पर मंथन होगा.

केंद्र से भाजपा शासित राज्य भी परेशान-पुनिया

रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीएल पुनिया ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार राज्य सरकारों को काम नहीं करने दे रही है. सिर्फ कांग्रेस नहीं, भाजपा शासित राज्य भी परेशान हैं. इन राज्यों को जीएसटी की राशि मुहैया नहीं कराई जा रही है. मनरेगा की मिलने वाली राशि वह भी नहीं दी गई है, जिस वजह से सरकारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके छत्तीसगढ़ सरकार अच्छे से काम कर रही है.

'कृषि कानून के खिलाफ जारी रहेगा प्रदर्शन'

प्रदेश कांग्रेस कमेटी, किसान कानून का शनिवार को विरोध करने जा रही है. इस पर पुनिया ने कहा कि हमारा स्टैंड जगजाहिर है. किसानों के साथ जो धोखा केंद्र सरकार ने किया है. उसके खिलाफ हम लगातार खड़े हैं. जब तक यह कानून वापस नहीं होगा तब तक विरोध जारी रहेगा.

पार्टी के लोग से मतलब नहीं

रेणु जोगी ने मांग की थी कि पूर्व मुख्यमंत्री की बहू होने के नाते वैसे भी मरवाही में कांग्रेस को किसी दूसरे को नहीं खड़ा करना चाहिए. उनके परिवार के लिए सीट छोड़ देनी चाहिए. रेणु जोगी के सुझाव पर पुनिया ने कहा कि हम अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सुझाव मानते हैं. दूसरी पार्टी के लोग क्या कहते हैं उससे हमें मतलब नहीं है. इसके अलावा ऋचा जोगी की जाति मामले पर पीएल पुनिया ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र यह लीगल प्रोसेस है. प्रशासन इस पर काम कर रहा है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.