रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मणिपुर मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा है. सीएम भूपेश ने कहा कि मणिपुर मामले को लेकर भाजपा और आरएसएस दोनों अलग अलग बयान दे रहे हैं. भाजपा का कहना है कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं जबकि आरएसएस के बड़े नेता कहते हैं कि मणिपुर हिंसा के पीछे बाहरी ताकतें हैं.
-
#WATCH | On being asked about the Manipur issue, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in Raipur says, "Our 'Vishwaguru' says "Our borders are secure". While Mohan Bhagwat ji says "Outside forces are behind this". Their statements are completely opposite. Between them, they need to… pic.twitter.com/0WbgCaJoxl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | On being asked about the Manipur issue, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in Raipur says, "Our 'Vishwaguru' says "Our borders are secure". While Mohan Bhagwat ji says "Outside forces are behind this". Their statements are completely opposite. Between them, they need to… pic.twitter.com/0WbgCaJoxl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 25, 2023#WATCH | On being asked about the Manipur issue, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in Raipur says, "Our 'Vishwaguru' says "Our borders are secure". While Mohan Bhagwat ji says "Outside forces are behind this". Their statements are completely opposite. Between them, they need to… pic.twitter.com/0WbgCaJoxl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 25, 2023
देश को गुमराह ना करें पीएम मोदी और मोहन भागवत: सीएम भूपेश बघेल ने मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमारे 'विश्वगुरु' कहते हैं "हमारी सीमाए सुरक्षित हैं जबकि संघ प्रमुख मोहन भागवत जी कहते हैं "इसके पीछे बाहरी ताकतें हैं". दोनों तय कर ले कि कौन सच बोल रहा हैं. उनके बयान बिल्कुल विपरीत हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत तय कर लें कि कौन सही कह रहा है. दोनों की ही बातों में विरोधाभास है. उन्हें देश को बताना होगा कि यदि देश की सीमाएं सुरक्षित है तो बाहरी ताकत देश में कैसे घुसी. मोहन भागवत जी कह रहे हैं तो गलत नहीं कह रहे हैं.
मणिपुर हिंसा पर मोहन भागवत का बयान: बता दें कि नागपुर दशहरा रैली में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने मणिपुर में हुई हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने की आशंका जताई. संघ प्रमुख ने कहा कि मैतेयी और कुकी समुदाय के लोग कई सालों से साथ रह रहे हैं ऐसे में अचानक उनके बीच हिंसा कैसे फैल गई. संघ प्रमुख ने आशंका जताई कि इस हिंसा में सीमा पार के लोगों का हाथ है. भागवत के इस बयान के बाद मणिपुर हिंसा पर कुछ दिनों से चुप बैठी कांग्रेस को एक बार फिर मौका मिल गया. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया.