ETV Bharat / state

कन्याकुमारी में सीएम भूपेश बघेल, मां भगवती के किए दर्शन, सनसेट प्वाइंट पर देखा अद्भुत नजारा - bupesh baghel tweet

कन्याकुमारी में सीएम भूपेश बघेल ने मंदिर पहुंचकर मां की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

chhattisgarh cm bupesh baghel in kanyakumari temple
कन्याकुमारी में सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 11:03 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. आज सुबह सीएम भूपेश बघेल कन्याकुमारी के ऐतिहासिक मां भगवती मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. सीएम ने मां से छत्तीसगढ़ की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. दर्शन के बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा कि देवी के इस मंदिर में पूजा कर मन शांत हो गया.

  • आज कन्याकुमारी में छत्तीसगढ़ की ख़ुशहाली के लिए माता भगवती की पूजा अर्चना की।
    देवी के इस प्राचीन और अत्यंत अनुनादित मंदिर में प्रार्थना कर मन प्रांजल शांति से भर गया। pic.twitter.com/eURQzx3JpQ

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
chhattisgarh cm bupesh baghel in kanyakumari temple
कन्याकुमारी में सीएम भूपेश बघेल

सूर्योदय और सूर्यास्त का देखा अद्भुत नजारा

सीएम भूपेश ने आज सुबह सूर्योदय के भी दर्शन किए. सूर्योदय के साथ उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर भी की. सूर्योदय के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं, तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं. इससे पहले रविवार शाम सीएम भूपेश बघेल कन्याकुमारी पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद वे सनसेट प्वाइंट पहुंचे और उसके साथ खूबसूरत तस्वीरें भी ली.

  • जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं।
    तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं ।।#कन्याकुमारी के ऐतिहासिक स्थल पर सूर्योदय pic.twitter.com/YAbrtaJZL2

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात, कोरोना के हालात को लेकर हुई चर्चा

सीएम भूपेश बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने केरल पहुंचे. यहां उनके पैतृक निवास कन्नूर जिले पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. आज सुबह सीएम भूपेश बघेल कन्याकुमारी के ऐतिहासिक मां भगवती मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. सीएम ने मां से छत्तीसगढ़ की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. दर्शन के बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा कि देवी के इस मंदिर में पूजा कर मन शांत हो गया.

  • आज कन्याकुमारी में छत्तीसगढ़ की ख़ुशहाली के लिए माता भगवती की पूजा अर्चना की।
    देवी के इस प्राचीन और अत्यंत अनुनादित मंदिर में प्रार्थना कर मन प्रांजल शांति से भर गया। pic.twitter.com/eURQzx3JpQ

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
chhattisgarh cm bupesh baghel in kanyakumari temple
कन्याकुमारी में सीएम भूपेश बघेल

सूर्योदय और सूर्यास्त का देखा अद्भुत नजारा

सीएम भूपेश ने आज सुबह सूर्योदय के भी दर्शन किए. सूर्योदय के साथ उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर भी की. सूर्योदय के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं, तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं. इससे पहले रविवार शाम सीएम भूपेश बघेल कन्याकुमारी पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद वे सनसेट प्वाइंट पहुंचे और उसके साथ खूबसूरत तस्वीरें भी ली.

  • जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं।
    तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं ।।#कन्याकुमारी के ऐतिहासिक स्थल पर सूर्योदय pic.twitter.com/YAbrtaJZL2

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात, कोरोना के हालात को लेकर हुई चर्चा

सीएम भूपेश बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने केरल पहुंचे. यहां उनके पैतृक निवास कन्नूर जिले पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.