ETV Bharat / state

हिमाचल की जनता जयराम सरकार को 'जय राम जी' कहने को तैयार: भूपेश बघेल - रायपुर न्यूज

हिमाचल के अर्की विधानसभा (Arki Assembly of Himachal) क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भूपेश बघेल ने केंद्र और हिमाचल सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ देश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती आई है.

cm bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:50 PM IST

सोलन/अर्की/रायपुर: हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थम गए हैं. इस उपचुनाव को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए लोगों के बीच जाकर जन समर्थन मांगा.

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल

यह भी पढ़ें: National Tribal Dance Festival 2021: रायपुर मेंआदिवासी संस्कृति का महाकुंभ, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के सीनियर नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में चुनावी जनसभा कर आम जनता से वोट की अपील की. भूपेश बघेल ने इस दौरान केंद्र और हिमाचल सरकार पर जमकर हमला बोला.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र और प्रेदश में आज बीजेपी की सरकार है, लेकिन फिर भी महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है. आज हर वर्ग महंगाई से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी नेता हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी सड़कों पर उतरकर गले में सब्जियों की माला पहनकर प्रदर्शन करती थीं. अब जब महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है तो पता नहीं ये लोग कहां चले गए हैं.

भूपेश बघेल ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश में हेमा मालिनी आकर जयराम सरकार को 'जय राम जी' कहेंगी. जयराम ठाकुर प्रदेश में काम कम और प्रचार ज्यादा करते हैं. भाजपा के बस की बात नहीं है कि वह प्रदेश और केंद्र में विकास कर सकें. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ देश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती आई है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने विकास को आगे बढ़ाया था, उसी रफ्तार से हिमाचल में आगे भी विकास को बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए अर्की विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी का जीतना जरूरी है.

वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे सपने देखें, जो अभी भी अधूरे हैं. हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के कार्यकाल का 4 साल बीत चुका है. ऐसे में 1 साल पहले ही प्रदेश के लोगों को पता लग चुका है कि भाजपा की सरकार को 'जय राम जी' कहना है.

सोलन/अर्की/रायपुर: हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थम गए हैं. इस उपचुनाव को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए लोगों के बीच जाकर जन समर्थन मांगा.

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल

यह भी पढ़ें: National Tribal Dance Festival 2021: रायपुर मेंआदिवासी संस्कृति का महाकुंभ, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के सीनियर नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में चुनावी जनसभा कर आम जनता से वोट की अपील की. भूपेश बघेल ने इस दौरान केंद्र और हिमाचल सरकार पर जमकर हमला बोला.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र और प्रेदश में आज बीजेपी की सरकार है, लेकिन फिर भी महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है. आज हर वर्ग महंगाई से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी नेता हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी सड़कों पर उतरकर गले में सब्जियों की माला पहनकर प्रदर्शन करती थीं. अब जब महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है तो पता नहीं ये लोग कहां चले गए हैं.

भूपेश बघेल ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश में हेमा मालिनी आकर जयराम सरकार को 'जय राम जी' कहेंगी. जयराम ठाकुर प्रदेश में काम कम और प्रचार ज्यादा करते हैं. भाजपा के बस की बात नहीं है कि वह प्रदेश और केंद्र में विकास कर सकें. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ देश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती आई है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने विकास को आगे बढ़ाया था, उसी रफ्तार से हिमाचल में आगे भी विकास को बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए अर्की विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी का जीतना जरूरी है.

वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे सपने देखें, जो अभी भी अधूरे हैं. हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के कार्यकाल का 4 साल बीत चुका है. ऐसे में 1 साल पहले ही प्रदेश के लोगों को पता लग चुका है कि भाजपा की सरकार को 'जय राम जी' कहना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.