रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chattishgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज रात दिल्ली (Delhi Visit) के लिए रवाना हो रहे हैं. इस दौरान सीएम वहां कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान(Rajasthan) में हुए बदलाव को दिल्ली दौरे से न जोड़ा जाए. दरअसल, जब सीएम बघेल से सवाल किया गया कि क्या उस घटना के बाद छत्तीसगढ़ में भी इस तरह की स्थिति निर्मित होने वाली है? क्योंकि सियासी गलियाओं में इसकी सुगबुगाहट चल रही है.
इस सवाल के जवाब में बघेल ने कहा कि अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग घटनाएं होती रहती है. सभी घटनाओं को अपने प्रदेश से जोड़कर देखना उचित नहीं है. वहां जो परिस्थिति है, उस हिसाब से निर्णय लिया जाएगा. हमारे यहां जो परिस्थिती होगी, उसी अनुसार यहांं निर्णय होगा.