ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: बिलासपुर: युवक की खुदकुशी मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:25 AM IST

Updated : Dec 1, 2022, 4:16 PM IST

16:12 December 01

सूरजपुर: 8 हाथियों के दल ने महुली गांव में मचाया उत्पात

सूरजपुर ब्रेकिंग: बुधवार रात 8 हाथियों के दल ने महुली गांव में उत्पात मचाया. हाथियों ने 2 ग्रामीणों के घर को तोड़ा. घर में सो रहे ग्रामीण जान बचाकर भागे. हाथी घर में रखा अनाज खा गए. ग्रामीणों में दहशत का माहौल. बिहारपुर के महुली गांव का मामला है.

16:11 December 01

दुर्ग: पेशी में आये युवक को मारा चाकू

दुर्ग ब्रेकिंग: पेशी में आये युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने मारा चाकू. घायल युवक को जिला हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती. घायल युवक का नाम राहुल राजपूत छावनी निवासी. हमलवार वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार. पुलिस आरोपी की पातासाजी में जुटी. सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र के पटेल चौक की घटना

15:56 December 01

बिलासपुर: युवक की खुदकुशी मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

बिलासपुर: बिल्हा थाने में खुदकुशी किए युवक हरिश्चंद्र गेंदले का शव परिवारवालों ने दफन कर दिया है. सिपाही रूमलाल चंद्रा को सस्पेंड किया गया. इस मामले को लेकर थाना स्तर पर मर्ग जांच जारी है. मामले में एसडीओपी और सीनियर टीआई स्तर के दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है. मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी.

14:48 December 01

धमतरी: गैस गोदाम के पास मिला महिला का शव

धमतरी ब्रेकिंग: भखारा में एचपी गैस गोदाम के पास खेत में महिला का शव मिला है. खेत में काम करने पहुंची महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी. शव के पास कीटनाशक का डिब्बा भी मिला. सूचना पर पहुंची भखारा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है.

14:19 December 01

बिलासपुर: भूखहड़ताल पर बैठे गांधी की वेश में संजय सिंघानिया पर जानलेवा हमला

बिलासपुर: भूखहड़ताल पर बैठे गांधी की वेश में संजय सिंघानिया पर जानलेवा हमला. हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने. बाइक से उतरकर संजय को हड़ताल खत्म करने की दी चेतवानी. नहीं मानने पर बेल्ट से किया हमला. आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार. सरकंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू यादव के रूप में आरोपी युवक की हुई पहचान.

12:16 December 01

ब्रह्मानंद नेताम पर लगे आरोपों को लेकर अमरजीत भगत का बड़ा बयान,''मतदान से ठीक एक दिन पहले बताएंगे कि कौन है विभीषण'

मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर ही ब्रह्मानंद के खिलाफ आरोप के दस्तावेज मुहैया कराने का आरोप लगाया था. अब अमरजीत भगत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मतदान से ठीक एक दिन पहले बताएंगे कि कौन है विभीषण. 4 दिसम्बर को बताएंगे विभीषण का नाम. इस काम को पूरा किए बिना मुझे चैन नहीं मिलेगा. विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान अमरजीत भगत ने यह बयान दिया है.

11:59 December 01

जशपुर: कांसाबेल वन क्षेत्र में बिजली के तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत

जशपुर जिले के कांसाबेल वन क्षेत्र में बीती रात बिजली के तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग की टीम मौके पर : वन रेंजर प्रभावती चौहान

11:25 December 01

बीजेपी के एक्लेक्शन एजेन्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

कांकेर: बीजेपी के एक्लेक्शन एजेन्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है. 5 शासकीय कर्मचारियों के कांग्रेस पार्टी के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया है. चारामा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और पीडब्ल्यूडी भानुप्रतापुर कार्यपालन अभियंता सहित 3 कर्मचारियों का नाम है. शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में दबाव बनाने को लेकर जिला निर्वाचन आयोग से शिकायत की.

11:05 December 01

तथाकथित लव जिहाद मामले को लेकर जशपुर शहर बंद

जशपुर: तथाकथित लव जिहाद मामले को लेकर जशपुर शहर बंद है. हिन्दू संगठनों के आह्वान पर जशपुर बंद. संगठन के कार्यकर्ता सड़क में घूम कर बन्द कराने में जुटे. जिले से के अन्य स्थानों पर भी बंद की खबरें मिल रही है. एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ जवानों की ड्यूटी लगाई है. उन्होंने बताया कि अभी माहौल शांत है. शहर के कोने कोने पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

10:19 December 01

श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर निजी बैंक में कार्यरत युवती की ओडिशा में हत्या

रायपुर: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर रायपुर के मोवा स्थित निजी बैंक में कार्यरत युवती की ओडिशा में हत्या कर दी है. पहचान छिपाने लाश को जंगल में जलाया गया. युवती का दोस्त सचिन अग्रवाल परिजनों को गुमरहा करता रहा. कहा था- शादी कर जल्द लौटेंगे. कोरबा निवासी मृतका का ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला के जंगलों में अधजला शव मिला. आरोपी सचिन अग्रवाल फरार है. रायपुर पुलिस की टीम ओडिशा रवाना हो गई है. मोवा थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दुर्ज हुई थी. ओडिशा और छग की पुलिस बलांगीर निवासी सचिन अग्रवाल की तलाश में जुटी है.

09:28 December 01

एमसीबी में कबाड़ से लदी तीन ट्रकों पर कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गवां थाना क्षेत्र में पुलिस देर रात अवैध कबाड़ पर कार्रवाई किया है. इस दौरान भारी मात्रा में कबाड़ से लदी तीन ट्रकों पर कार्रवाई की है. मौके से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आईजी सरगुजा के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

07:38 December 01

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज

छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण मामले पर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. हाई कोर्ट के निर्णय के बाद एसटी का आरक्षण 20 प्रतिशत हो गया. इससे नाराज प्रदेश के आदिवासी आंदोलन कर रहे हैं. आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को लेकर सरकार सहित राजनीतिक दलों के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. आज गुरुवार छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. सदन में आरक्षण पर चर्चा हो सकता है. इस दौरान हंगामे के आसार हैं. इसी से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की दिशा तय होगी.

06:21 December 01

chhattisgarh breaking news

गुजरात विधानसभा के लिए पहले फेज का चुनाव आज (गुरुवार) सुबह आठ बजे से शुरू होगा. पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा. ये सभी सीटें 19 जिलों में फैली हैं. 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा. 2017 में इन 89 सीटों में से 48 पर भाजपा, 40 पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई थी. इसके अलावा बूथ पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

16:12 December 01

सूरजपुर: 8 हाथियों के दल ने महुली गांव में मचाया उत्पात

सूरजपुर ब्रेकिंग: बुधवार रात 8 हाथियों के दल ने महुली गांव में उत्पात मचाया. हाथियों ने 2 ग्रामीणों के घर को तोड़ा. घर में सो रहे ग्रामीण जान बचाकर भागे. हाथी घर में रखा अनाज खा गए. ग्रामीणों में दहशत का माहौल. बिहारपुर के महुली गांव का मामला है.

16:11 December 01

दुर्ग: पेशी में आये युवक को मारा चाकू

दुर्ग ब्रेकिंग: पेशी में आये युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने मारा चाकू. घायल युवक को जिला हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती. घायल युवक का नाम राहुल राजपूत छावनी निवासी. हमलवार वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार. पुलिस आरोपी की पातासाजी में जुटी. सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र के पटेल चौक की घटना

15:56 December 01

बिलासपुर: युवक की खुदकुशी मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

बिलासपुर: बिल्हा थाने में खुदकुशी किए युवक हरिश्चंद्र गेंदले का शव परिवारवालों ने दफन कर दिया है. सिपाही रूमलाल चंद्रा को सस्पेंड किया गया. इस मामले को लेकर थाना स्तर पर मर्ग जांच जारी है. मामले में एसडीओपी और सीनियर टीआई स्तर के दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है. मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी.

14:48 December 01

धमतरी: गैस गोदाम के पास मिला महिला का शव

धमतरी ब्रेकिंग: भखारा में एचपी गैस गोदाम के पास खेत में महिला का शव मिला है. खेत में काम करने पहुंची महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी. शव के पास कीटनाशक का डिब्बा भी मिला. सूचना पर पहुंची भखारा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है.

14:19 December 01

बिलासपुर: भूखहड़ताल पर बैठे गांधी की वेश में संजय सिंघानिया पर जानलेवा हमला

बिलासपुर: भूखहड़ताल पर बैठे गांधी की वेश में संजय सिंघानिया पर जानलेवा हमला. हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने. बाइक से उतरकर संजय को हड़ताल खत्म करने की दी चेतवानी. नहीं मानने पर बेल्ट से किया हमला. आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार. सरकंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू यादव के रूप में आरोपी युवक की हुई पहचान.

12:16 December 01

ब्रह्मानंद नेताम पर लगे आरोपों को लेकर अमरजीत भगत का बड़ा बयान,''मतदान से ठीक एक दिन पहले बताएंगे कि कौन है विभीषण'

मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर ही ब्रह्मानंद के खिलाफ आरोप के दस्तावेज मुहैया कराने का आरोप लगाया था. अब अमरजीत भगत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मतदान से ठीक एक दिन पहले बताएंगे कि कौन है विभीषण. 4 दिसम्बर को बताएंगे विभीषण का नाम. इस काम को पूरा किए बिना मुझे चैन नहीं मिलेगा. विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान अमरजीत भगत ने यह बयान दिया है.

11:59 December 01

जशपुर: कांसाबेल वन क्षेत्र में बिजली के तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत

जशपुर जिले के कांसाबेल वन क्षेत्र में बीती रात बिजली के तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग की टीम मौके पर : वन रेंजर प्रभावती चौहान

11:25 December 01

बीजेपी के एक्लेक्शन एजेन्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

कांकेर: बीजेपी के एक्लेक्शन एजेन्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है. 5 शासकीय कर्मचारियों के कांग्रेस पार्टी के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया है. चारामा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और पीडब्ल्यूडी भानुप्रतापुर कार्यपालन अभियंता सहित 3 कर्मचारियों का नाम है. शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में दबाव बनाने को लेकर जिला निर्वाचन आयोग से शिकायत की.

11:05 December 01

तथाकथित लव जिहाद मामले को लेकर जशपुर शहर बंद

जशपुर: तथाकथित लव जिहाद मामले को लेकर जशपुर शहर बंद है. हिन्दू संगठनों के आह्वान पर जशपुर बंद. संगठन के कार्यकर्ता सड़क में घूम कर बन्द कराने में जुटे. जिले से के अन्य स्थानों पर भी बंद की खबरें मिल रही है. एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ जवानों की ड्यूटी लगाई है. उन्होंने बताया कि अभी माहौल शांत है. शहर के कोने कोने पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

10:19 December 01

श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर निजी बैंक में कार्यरत युवती की ओडिशा में हत्या

रायपुर: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर रायपुर के मोवा स्थित निजी बैंक में कार्यरत युवती की ओडिशा में हत्या कर दी है. पहचान छिपाने लाश को जंगल में जलाया गया. युवती का दोस्त सचिन अग्रवाल परिजनों को गुमरहा करता रहा. कहा था- शादी कर जल्द लौटेंगे. कोरबा निवासी मृतका का ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला के जंगलों में अधजला शव मिला. आरोपी सचिन अग्रवाल फरार है. रायपुर पुलिस की टीम ओडिशा रवाना हो गई है. मोवा थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दुर्ज हुई थी. ओडिशा और छग की पुलिस बलांगीर निवासी सचिन अग्रवाल की तलाश में जुटी है.

09:28 December 01

एमसीबी में कबाड़ से लदी तीन ट्रकों पर कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गवां थाना क्षेत्र में पुलिस देर रात अवैध कबाड़ पर कार्रवाई किया है. इस दौरान भारी मात्रा में कबाड़ से लदी तीन ट्रकों पर कार्रवाई की है. मौके से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आईजी सरगुजा के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

07:38 December 01

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज

छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण मामले पर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. हाई कोर्ट के निर्णय के बाद एसटी का आरक्षण 20 प्रतिशत हो गया. इससे नाराज प्रदेश के आदिवासी आंदोलन कर रहे हैं. आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को लेकर सरकार सहित राजनीतिक दलों के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. आज गुरुवार छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. सदन में आरक्षण पर चर्चा हो सकता है. इस दौरान हंगामे के आसार हैं. इसी से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की दिशा तय होगी.

06:21 December 01

chhattisgarh breaking news

गुजरात विधानसभा के लिए पहले फेज का चुनाव आज (गुरुवार) सुबह आठ बजे से शुरू होगा. पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा. ये सभी सीटें 19 जिलों में फैली हैं. 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा. 2017 में इन 89 सीटों में से 48 पर भाजपा, 40 पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई थी. इसके अलावा बूथ पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.