ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: MCB जिले में तालाब नहाने गई महिला हुई लापता, डुबने की आशंका - छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 6:23 PM IST

18:22 November 30

MCB में तालाब नहाने गई महिला हुई लापता, डुबने की आशंका

MCB जिले के चनवारीडांड़ गाव में एक महिला के लापता हो जाने के बाद गांव में हंगामा मच गया. लोगों ने तालाब नहाने गई महिला के डुबने की आशंका जताई है. जिसके बाद बैकुंठपुर से जिला सेनानी टीम गांव पहुंची है. जिला सेनानी द्वारा महिला को ढूंढने कोशिश किया जा रहा है. कल सुबह 11 बजे महिला तालाब नहाने आई थी. घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ का है.

17:51 November 30

बीजापुर के नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़

बीजापुर के नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. सर्चिंग अभियान जारी है. पुलिस जानकारी के अनुसार नम्बी और गलगम कैम्प से डीआरजी, केरिपु, कोबरा की संयुक्त टीम नेलाकांकेर, टेकमेटला और भुसापुर की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी.

16:30 November 30

दुर्ग: बीजेपी ने किया आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

दुर्ग में आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ बीजेपी ने बड़ा प्रदर्शन किया है. बाजेपी ने बिजली बिल की बढ़ती कीमतों और सुरक्षा निधि राशि को लेकर बिजली ऑफिस के गेट पर प्रदर्शन किया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

16:03 November 30

रायपुर: कांकेर से रायपुर पहुंची झारखंड पुलिस, फरार आरक्षक के घर में दी दबिश

जमशेदपुर के टेल्को थाना में दर्ज नाबालिग के साथ दुष्कर्म और देहव्यापार के मामले में झारखंड पुलिस ने कार्रवाई की है. पॉक्सो एक्ट की धाराओ में दर्ज मामले के आरोपी निलंबित पुलिस आरक्षक केशव सिन्हा को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस रायपुर पहुंची है. काशीराम नगर आवासीय कॉलोनी में स्थित फरार आरक्षक केशव सिन्हा के मकान में झारखंड पुलिस पहुंची है. झारखंड पुलिस के साथ रायपुर पुलिस भी मौजूद है.

14:54 November 30

बिलासपुर में युवक की आत्महत्या का मामला गरमाया, आरक्षक पर एफआईआर की मांग

बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक की आत्महत्या का मामला गरमा गया है. परिजनों ने शव को ले जाने से इंकार कर दिया है. परिजन आरक्षक पर एफआईआर की मांग को लेकर अड़े हैं. जिला अस्पताल स्थित मरचूरी के पास बड़ी संख्या में मृतक के परिजन मौजूद हैं.

14:01 November 30

कवर्धा एमपी सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

कवर्धा: कबीरधाम जिला से लगे मध्यप्रदेश सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुआ है. एनकाउंटर में मध्यप्रदेश पुलिस ने 2 नक्सलियों को ढेर किया है. मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की ओर भागे. कवर्धा पुलिस अलर्ट पर है. कवर्धा के जंगल में सर्चिंग तेज हुई.

11:57 November 30

हल्बा समाज के पूर्व अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

कांकेर: सर्व आदिवासी समाज में नजर आ रही फुट. सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष, कंडरा समाज के कोषाध्यक्ष, हल्बा समाज के पूर्व अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान. कहा समाज को बांटने की हो रही कोशिश. मीडिया को लिखित में जारी किया बयान. समाज द्वारा गांव गांव में निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में शपथ दिलाये जाने को बताया गलत. प्रजतन्त्र में सभी को निष्पक्ष मताधिकार की कही बात. वहीं सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों का भाजपा प्रत्याशी पर लगे आरोप के मामले में दिए गए बयान को बताया गलत. आरोप लगाते हुए कहा कि समाज के प्रमुख एक नाबालिक से दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में शामिल व्यक्ति को बचाने का कर रही है प्रयास.

09:04 November 30

chhattisgarh breaking news

जगदलपुर: सुकमा के डब्बाकोंटा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी गई. जगदलपुर शहर के बीच स्थित CRPF 80 बटालियन मे जवान को नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया गया. श्रद्धांजलि के बाद केरल निवासी शहीद जवान मोहम्मद हाकिम को गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया. इस दौरान CRPF के आला अफसरों के अलावा बस्तर आईजी सुंदरराज पी और अन्य जवान मौजूद थे.

18:22 November 30

MCB में तालाब नहाने गई महिला हुई लापता, डुबने की आशंका

MCB जिले के चनवारीडांड़ गाव में एक महिला के लापता हो जाने के बाद गांव में हंगामा मच गया. लोगों ने तालाब नहाने गई महिला के डुबने की आशंका जताई है. जिसके बाद बैकुंठपुर से जिला सेनानी टीम गांव पहुंची है. जिला सेनानी द्वारा महिला को ढूंढने कोशिश किया जा रहा है. कल सुबह 11 बजे महिला तालाब नहाने आई थी. घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ का है.

17:51 November 30

बीजापुर के नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़

बीजापुर के नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. सर्चिंग अभियान जारी है. पुलिस जानकारी के अनुसार नम्बी और गलगम कैम्प से डीआरजी, केरिपु, कोबरा की संयुक्त टीम नेलाकांकेर, टेकमेटला और भुसापुर की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी.

16:30 November 30

दुर्ग: बीजेपी ने किया आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

दुर्ग में आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ बीजेपी ने बड़ा प्रदर्शन किया है. बाजेपी ने बिजली बिल की बढ़ती कीमतों और सुरक्षा निधि राशि को लेकर बिजली ऑफिस के गेट पर प्रदर्शन किया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

16:03 November 30

रायपुर: कांकेर से रायपुर पहुंची झारखंड पुलिस, फरार आरक्षक के घर में दी दबिश

जमशेदपुर के टेल्को थाना में दर्ज नाबालिग के साथ दुष्कर्म और देहव्यापार के मामले में झारखंड पुलिस ने कार्रवाई की है. पॉक्सो एक्ट की धाराओ में दर्ज मामले के आरोपी निलंबित पुलिस आरक्षक केशव सिन्हा को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस रायपुर पहुंची है. काशीराम नगर आवासीय कॉलोनी में स्थित फरार आरक्षक केशव सिन्हा के मकान में झारखंड पुलिस पहुंची है. झारखंड पुलिस के साथ रायपुर पुलिस भी मौजूद है.

14:54 November 30

बिलासपुर में युवक की आत्महत्या का मामला गरमाया, आरक्षक पर एफआईआर की मांग

बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक की आत्महत्या का मामला गरमा गया है. परिजनों ने शव को ले जाने से इंकार कर दिया है. परिजन आरक्षक पर एफआईआर की मांग को लेकर अड़े हैं. जिला अस्पताल स्थित मरचूरी के पास बड़ी संख्या में मृतक के परिजन मौजूद हैं.

14:01 November 30

कवर्धा एमपी सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

कवर्धा: कबीरधाम जिला से लगे मध्यप्रदेश सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुआ है. एनकाउंटर में मध्यप्रदेश पुलिस ने 2 नक्सलियों को ढेर किया है. मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की ओर भागे. कवर्धा पुलिस अलर्ट पर है. कवर्धा के जंगल में सर्चिंग तेज हुई.

11:57 November 30

हल्बा समाज के पूर्व अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

कांकेर: सर्व आदिवासी समाज में नजर आ रही फुट. सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष, कंडरा समाज के कोषाध्यक्ष, हल्बा समाज के पूर्व अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान. कहा समाज को बांटने की हो रही कोशिश. मीडिया को लिखित में जारी किया बयान. समाज द्वारा गांव गांव में निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में शपथ दिलाये जाने को बताया गलत. प्रजतन्त्र में सभी को निष्पक्ष मताधिकार की कही बात. वहीं सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों का भाजपा प्रत्याशी पर लगे आरोप के मामले में दिए गए बयान को बताया गलत. आरोप लगाते हुए कहा कि समाज के प्रमुख एक नाबालिक से दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में शामिल व्यक्ति को बचाने का कर रही है प्रयास.

09:04 November 30

chhattisgarh breaking news

जगदलपुर: सुकमा के डब्बाकोंटा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी गई. जगदलपुर शहर के बीच स्थित CRPF 80 बटालियन मे जवान को नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया गया. श्रद्धांजलि के बाद केरल निवासी शहीद जवान मोहम्मद हाकिम को गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया. इस दौरान CRPF के आला अफसरों के अलावा बस्तर आईजी सुंदरराज पी और अन्य जवान मौजूद थे.

Last Updated : Nov 30, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.