दुर्ग पुलिस ने महादेव एप के पैनल पर कार्रवाई करते हुए उसे खत्म कर दिया है. रेड्डी अन्ना एवं महादेव एप के माध्यम से सट्टे का कारोबार किया जा रहा था. दिल्ली के साकेत इलाके से पुलिस ने 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आोपियों में एक पंजाब का युवक भी शामिल है. 27 से अधिक बैंक खातों से करोड़ों का ट्रांजेक्शन बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लैपटॉप, 30 मोबाइल, 4 ब्राडबैंड और 19 डेबिट कार्ड जब्त किया है.
BREAKING NEWS: दुर्ग में महादेव एप का पैनल पुलिस ने किया खत्म - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
15:31 November 19
दुर्ग में महादेव एप का पैनल पुलिस ने किया खत्म
15:23 November 19
रायपुर में सौतेले पिता पर बेटे की हत्या का आरोप
रायपुर में सौतेले पिता पर बेटे की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी पिता अजीत पाल ने अपने बेटे विक्की कुर्रे की चाकू गोदकर हत्या की. फिर लाश को खदान नंबर चार में फेंक दिया. शराब पीने के दौरान घरेलू विवाद में यह हत्या की गई है. आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विधानसभा थाना इलाके का मामला है. सायबर और एफएसएल की टीम मौके पर है.
21:42 November 18
बिलासपुर में पटवारी से एक लाख रुपये की ठगी
बिलासपुर में पटवारी से एक लाख रुपये की ठगी हुई है. सरकंडा इलाके में रहने वाले सिंचाई विभाग के पटवारी से ठगी हुई है. ठग ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देते हुए फोन कर उससे निजी जानकारी जुटा कर ठगी की. एक लाख रुपये से ज्यादा की ठगी हुई है. प्रार्थी ने सरकंडा थाने मे इसकी रिपोर्ट लिखाई है
18:42 November 18
IAS गौरव द्विवेदी बने प्रसार भारती के सीईओ, हिमशिखर गुप्ता को मिला अतिरिक्त प्रभार
छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस गौरव द्विवेदी के रिलीव होने के बाद अब उनका चार्ज 2007 बैच के आईएएस हिमशिखर गुप्ता को दिया गया है. अब वे GST और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. हिमशिखर फिलहाल वाणिज्य एवं उद्योग और सहकारिता के स्पेशल सेक्रेटरी हैं. 1995 बैच के आईएएस गौरव द्विवेदी को एक दिन पहले ही सरकार ने रिलीव किया है. वे प्रसार भारती के सीईओ बनाए गए हैं.
18:18 November 18
नारायणपुर जिला अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा
नारायणपुर जिला अस्पताल की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. परिजन अपने तीन वर्षीय पुत्र को हल्का बुखार के चलते इलाज कराने जिला अस्पताल लेकर आये. परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बाद उनके पुत्र की मौत हो गई. मामले में अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहा है. बच्चे का मौत के बाद परिसर में मां अपने तीन वर्षीय पुत्र का शव गोद में रख घंटों रोती बिलखती रही. परिवार अबूझमाड़ के ग्राम हतलानार का निवासी है. परिजनों ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल में सही उपचार नहीं मिलने से उनके पुत्र की मृत्यु हुई है.
15:31 November 18
रायपुर में ऋचा जोगी के खिलाफ FIR को लेकर जोगी कांग्रेस प्रदर्शन
प्रदेश में बढ़ते अपराध और ऋचा जोगी के खिलाफ FIR को लेकर जोगी कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया है. जेसीसीजे कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गृह मंत्री के निवास घेराव करने निकले. लेकिन गृहमंत्री के निवास के पहले ही कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. गृह मंत्री के आवास के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.
15:07 November 18
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: 21 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत हुए
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कल हुए नामंकन दाखिले के बाद आज स्क्रूटनी की जारी है. कुल 39 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के दौरान कमी पाए जाने पर 18 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया. 21 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म स्वीकृत हुए हैं. 21 नवम्बर नाम वापसी का अंतिम दिवस है.
14:11 November 18
कवर्धा: तेज रफ्तार पिकअप पलटी, महिला समेत 10 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर
कवर्धा: तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी. दुर्घटना में महिला समेत 10 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायल बिरेन्द्रनगर के निवासी हैं. भोरमदेव पिकनिक मनाने पिकअप वाहन में महिला बच्चे समेत 25 लोग सवार होकर जा रहे थे. सिटी कोतवाली क्षेत्र के सरेखा गांव के पास दुर्घटना हुई है.
13:43 November 18
रायगढ़: जामगांव के पास बोलेरो की चपेट में आए युवक की मौत, एक युवक घायल
रायगढ़: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामगांव के पास बोलेरो ने एक्टिवा सवार दो युवक को अपनी चपेट में लिया. एक युवक की मौके पर मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया.
12:40 November 18
अमरजीत भगत का बड़ा बयान, ''2 दिन के विधानसभा सत्र में हम आदिवासियों के 20% आरक्षण को 32% आरक्षण में कन्वर्ट कर देंगे.''
अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. अपनी पीसी में अमरजीत भगत ने कहा कि ''2 दिन के विधानसभा सत्र में हम आदिवासियों के 20% आरक्षण को 32% आरक्षण में कन्वर्ट कर देंगे. मैंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पूरा भरोसा है.''
12:32 November 18
सरकार को दमनकारी नीति नहीं अपनानी चाहिए: नारायण चंदेल
रायपुर: ऋचा जोगी के फर्जी जाति वाले मामले पर एफआईआर को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान आया है. चंदेल ने कहा है कि ''फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले का फैसला न्यायालय करता है.
राजनीतिक द्वेष से किसी नेता के ऊपर न्यायालय में फैसला आए बिना एफआईआर नहीं करना चाहिए. सरकार को दमनकारी नीति नहीं अपनानी चाहिए. छत्तीसगढ़ में कोई आपातकाल लागू नहीं. यह संवैधानिक मामला है.''
एनपीएस की राशि को लेकर सीएम द्वारा दिए गए बयान पर नारायण चंदेल ने कहा,'' इसकी जानकारी एकत्र करते हैं कि क्या मामला है. राज्य सरकार ने नियमितिकरण की बात की थी, लोगों को पेंशन और महंगाई भत्ता नहीं मिल पा रहा है, उस पर भी सीएम को बात करनी चाहिए. हर बात पर केंद्र को निशाने पर लेकर आरोप नहीं मढ़ना चाहिए. वे सत्ता पक्ष में रहकर विपक्ष जैसी बातें क्यों करते हैं.''
भानुप्रतापुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जीत का दावा किया. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा. ''आरक्षण की वजह से भानुप्रतापुर सीट जीतना कांग्रेस के लिए चुनौती है. आदिवासी कांग्रेस की सरकार से आक्रोशित हैं. आदिवासी इनसे बदला लेना चाहते हैं. कांग्रेस की सभा से ज्यादा भीड़ बीजेपी की सभा में नजर आई. भानुप्रतापुर का उपचुनाव निश्चित रूप से बीजेपी ही जीतेगी.''
नए जिले को लेकर नारायण चंदेल ने कहा,'' नए जिले के निर्माण को लेकर कुछ नहीं कहना. नए जिले को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही, डीएमएफ फंड का जितना बंदरबांट छत्तीसगढ़ में हो रहा उतना शायद देश में कहीं नहीं हो रहा.''
12:17 November 18
स्टॉक की कमी से सरकारी उचित मूल्य दुकानों में वितरण में आई दिक्कत: अमरजीत भगत
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू. शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में नवंबर में वितरण करने में दिक्कत हुई है. स्टॉक की कमी के चलते दिक्कत हुई है. उचित मूल्य संचालक संघ ने आवेदन दिया था. आवंटन नहीं मिलने से वितरण नहीं हो पा रहा है. आवश्यकता अनुसार सभी जोन को जारी करें. अगले तीन महीने में सत्यापन कर समस्याएं दूर की जाएगी.
11:50 November 18
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार करने आएंगे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार करने आएंगे. भानुप्रतापपुर स्टार प्रचारकों में मध्य प्रदेश के सीएम का भी नाम शामिल.
08:08 November 18
सक्ती में पुलिस विभाग के 45 अधिकारी कर्मचारियों का तबादला
सक्ती जिले के एसपी एमआर अहिरे ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. जिले के करीब 45 अधिकारी कर्मचारियों को तबादला किया है,जिसमें उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, महिला आरक्षक कुल 45 लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कई कर्मचारियों के खिलाफ एसपी को शिकायत मिली थी. जिसके बाद ये ट्रांसफर की कार्रवाई की गई.
06:26 November 18
BREAKING NEWS:
भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्द्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा, यह भारत में निजी क्षेत्र के लिए बड़ी छलांग है. स्काईरूट को रॉकेट के प्रक्षेपण के लिए अधिकृत की जाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनने पर बधाई. भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम एस 18 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है. इस रॉकेट को हैदराबाद की एक प्राइवेट स्टार्टअप कंपनी स्काईरूट ने बनाया है, जिसे श्रीहरिकोटा में इसरो के लॉन्चिंग केंद्र सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही भारत के अंतरिक्ष तकनीक के मामले में निजी रॉकेट कंपनियों के प्रवेश की शुरुआत हो जाएगी. भारत अब उन चंद देशों में शामिल हो जाएगा जहां निजी कंपनियां भी अपने बड़े रॉकेट लॉन्च करती हैं.
15:31 November 19
दुर्ग में महादेव एप का पैनल पुलिस ने किया खत्म
दुर्ग पुलिस ने महादेव एप के पैनल पर कार्रवाई करते हुए उसे खत्म कर दिया है. रेड्डी अन्ना एवं महादेव एप के माध्यम से सट्टे का कारोबार किया जा रहा था. दिल्ली के साकेत इलाके से पुलिस ने 16 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आोपियों में एक पंजाब का युवक भी शामिल है. 27 से अधिक बैंक खातों से करोड़ों का ट्रांजेक्शन बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लैपटॉप, 30 मोबाइल, 4 ब्राडबैंड और 19 डेबिट कार्ड जब्त किया है.
15:23 November 19
रायपुर में सौतेले पिता पर बेटे की हत्या का आरोप
रायपुर में सौतेले पिता पर बेटे की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी पिता अजीत पाल ने अपने बेटे विक्की कुर्रे की चाकू गोदकर हत्या की. फिर लाश को खदान नंबर चार में फेंक दिया. शराब पीने के दौरान घरेलू विवाद में यह हत्या की गई है. आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विधानसभा थाना इलाके का मामला है. सायबर और एफएसएल की टीम मौके पर है.
21:42 November 18
बिलासपुर में पटवारी से एक लाख रुपये की ठगी
बिलासपुर में पटवारी से एक लाख रुपये की ठगी हुई है. सरकंडा इलाके में रहने वाले सिंचाई विभाग के पटवारी से ठगी हुई है. ठग ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देते हुए फोन कर उससे निजी जानकारी जुटा कर ठगी की. एक लाख रुपये से ज्यादा की ठगी हुई है. प्रार्थी ने सरकंडा थाने मे इसकी रिपोर्ट लिखाई है
18:42 November 18
IAS गौरव द्विवेदी बने प्रसार भारती के सीईओ, हिमशिखर गुप्ता को मिला अतिरिक्त प्रभार
छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस गौरव द्विवेदी के रिलीव होने के बाद अब उनका चार्ज 2007 बैच के आईएएस हिमशिखर गुप्ता को दिया गया है. अब वे GST और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. हिमशिखर फिलहाल वाणिज्य एवं उद्योग और सहकारिता के स्पेशल सेक्रेटरी हैं. 1995 बैच के आईएएस गौरव द्विवेदी को एक दिन पहले ही सरकार ने रिलीव किया है. वे प्रसार भारती के सीईओ बनाए गए हैं.
18:18 November 18
नारायणपुर जिला अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा
नारायणपुर जिला अस्पताल की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. परिजन अपने तीन वर्षीय पुत्र को हल्का बुखार के चलते इलाज कराने जिला अस्पताल लेकर आये. परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बाद उनके पुत्र की मौत हो गई. मामले में अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहा है. बच्चे का मौत के बाद परिसर में मां अपने तीन वर्षीय पुत्र का शव गोद में रख घंटों रोती बिलखती रही. परिवार अबूझमाड़ के ग्राम हतलानार का निवासी है. परिजनों ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल में सही उपचार नहीं मिलने से उनके पुत्र की मृत्यु हुई है.
15:31 November 18
रायपुर में ऋचा जोगी के खिलाफ FIR को लेकर जोगी कांग्रेस प्रदर्शन
प्रदेश में बढ़ते अपराध और ऋचा जोगी के खिलाफ FIR को लेकर जोगी कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया है. जेसीसीजे कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गृह मंत्री के निवास घेराव करने निकले. लेकिन गृहमंत्री के निवास के पहले ही कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. गृह मंत्री के आवास के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.
15:07 November 18
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: 21 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत हुए
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कल हुए नामंकन दाखिले के बाद आज स्क्रूटनी की जारी है. कुल 39 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के दौरान कमी पाए जाने पर 18 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया. 21 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म स्वीकृत हुए हैं. 21 नवम्बर नाम वापसी का अंतिम दिवस है.
14:11 November 18
कवर्धा: तेज रफ्तार पिकअप पलटी, महिला समेत 10 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर
कवर्धा: तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी. दुर्घटना में महिला समेत 10 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायल बिरेन्द्रनगर के निवासी हैं. भोरमदेव पिकनिक मनाने पिकअप वाहन में महिला बच्चे समेत 25 लोग सवार होकर जा रहे थे. सिटी कोतवाली क्षेत्र के सरेखा गांव के पास दुर्घटना हुई है.
13:43 November 18
रायगढ़: जामगांव के पास बोलेरो की चपेट में आए युवक की मौत, एक युवक घायल
रायगढ़: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामगांव के पास बोलेरो ने एक्टिवा सवार दो युवक को अपनी चपेट में लिया. एक युवक की मौके पर मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया.
12:40 November 18
अमरजीत भगत का बड़ा बयान, ''2 दिन के विधानसभा सत्र में हम आदिवासियों के 20% आरक्षण को 32% आरक्षण में कन्वर्ट कर देंगे.''
अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. अपनी पीसी में अमरजीत भगत ने कहा कि ''2 दिन के विधानसभा सत्र में हम आदिवासियों के 20% आरक्षण को 32% आरक्षण में कन्वर्ट कर देंगे. मैंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पूरा भरोसा है.''
12:32 November 18
सरकार को दमनकारी नीति नहीं अपनानी चाहिए: नारायण चंदेल
रायपुर: ऋचा जोगी के फर्जी जाति वाले मामले पर एफआईआर को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान आया है. चंदेल ने कहा है कि ''फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले का फैसला न्यायालय करता है.
राजनीतिक द्वेष से किसी नेता के ऊपर न्यायालय में फैसला आए बिना एफआईआर नहीं करना चाहिए. सरकार को दमनकारी नीति नहीं अपनानी चाहिए. छत्तीसगढ़ में कोई आपातकाल लागू नहीं. यह संवैधानिक मामला है.''
एनपीएस की राशि को लेकर सीएम द्वारा दिए गए बयान पर नारायण चंदेल ने कहा,'' इसकी जानकारी एकत्र करते हैं कि क्या मामला है. राज्य सरकार ने नियमितिकरण की बात की थी, लोगों को पेंशन और महंगाई भत्ता नहीं मिल पा रहा है, उस पर भी सीएम को बात करनी चाहिए. हर बात पर केंद्र को निशाने पर लेकर आरोप नहीं मढ़ना चाहिए. वे सत्ता पक्ष में रहकर विपक्ष जैसी बातें क्यों करते हैं.''
भानुप्रतापुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जीत का दावा किया. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा. ''आरक्षण की वजह से भानुप्रतापुर सीट जीतना कांग्रेस के लिए चुनौती है. आदिवासी कांग्रेस की सरकार से आक्रोशित हैं. आदिवासी इनसे बदला लेना चाहते हैं. कांग्रेस की सभा से ज्यादा भीड़ बीजेपी की सभा में नजर आई. भानुप्रतापुर का उपचुनाव निश्चित रूप से बीजेपी ही जीतेगी.''
नए जिले को लेकर नारायण चंदेल ने कहा,'' नए जिले के निर्माण को लेकर कुछ नहीं कहना. नए जिले को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही, डीएमएफ फंड का जितना बंदरबांट छत्तीसगढ़ में हो रहा उतना शायद देश में कहीं नहीं हो रहा.''
12:17 November 18
स्टॉक की कमी से सरकारी उचित मूल्य दुकानों में वितरण में आई दिक्कत: अमरजीत भगत
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू. शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में नवंबर में वितरण करने में दिक्कत हुई है. स्टॉक की कमी के चलते दिक्कत हुई है. उचित मूल्य संचालक संघ ने आवेदन दिया था. आवंटन नहीं मिलने से वितरण नहीं हो पा रहा है. आवश्यकता अनुसार सभी जोन को जारी करें. अगले तीन महीने में सत्यापन कर समस्याएं दूर की जाएगी.
11:50 November 18
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार करने आएंगे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार करने आएंगे. भानुप्रतापपुर स्टार प्रचारकों में मध्य प्रदेश के सीएम का भी नाम शामिल.
08:08 November 18
सक्ती में पुलिस विभाग के 45 अधिकारी कर्मचारियों का तबादला
सक्ती जिले के एसपी एमआर अहिरे ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. जिले के करीब 45 अधिकारी कर्मचारियों को तबादला किया है,जिसमें उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, महिला आरक्षक कुल 45 लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कई कर्मचारियों के खिलाफ एसपी को शिकायत मिली थी. जिसके बाद ये ट्रांसफर की कार्रवाई की गई.
06:26 November 18
BREAKING NEWS:
भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्द्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा, यह भारत में निजी क्षेत्र के लिए बड़ी छलांग है. स्काईरूट को रॉकेट के प्रक्षेपण के लिए अधिकृत की जाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनने पर बधाई. भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम एस 18 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है. इस रॉकेट को हैदराबाद की एक प्राइवेट स्टार्टअप कंपनी स्काईरूट ने बनाया है, जिसे श्रीहरिकोटा में इसरो के लॉन्चिंग केंद्र सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही भारत के अंतरिक्ष तकनीक के मामले में निजी रॉकेट कंपनियों के प्रवेश की शुरुआत हो जाएगी. भारत अब उन चंद देशों में शामिल हो जाएगा जहां निजी कंपनियां भी अपने बड़े रॉकेट लॉन्च करती हैं.