ETV Bharat / state

बिलासपुर में बुजुर्ग से हुई ढाई लाख की लूट, कर्ज चुकाने बैंक से लेकर आ रहा था पैसे

breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 4:54 PM IST

16:42 February 28

बिलासपुर में बुजुर्ग से हुई ढाई लाख की लूट, कर्ज चुकाने बैंक से लेकर आ रहा था पैसे

बिलासपुर: जिले में मंगलवार की शाम बुजुर्ग से लूट की घटना सामने आई है. बैंक से रुपए निकलकर घर जा रहे बुजुर्ग को धक्का देकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है. दवा कंपनी से रिटायर्ड कर्मचारी बेटी की शादी के बाद हुए कर्ज को चुकाने बैक से पैसे निकालकर घर आ रहा था. इस दौरान ढाई लाख रुपयों से भरे थैले को झपट्टा मारकर लूटेरा फरार हो गया. सरकंडा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लूटेरों की तलाश में जुटी है. सरकंडा थाना क्षेत्र का है मामला.

13:01 February 28

1 मार्च से बजट सत्र, 6 मार्च को पेश होगा भूपेश सरकार का आखिरी बजट: चरणदास महंत

विधानसभा ब्रेकिंग: विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने सत्र के संबंध में दी जानकारी. 1 मार्च से 24 मार्च तक होगा सत्र. सत्र को लेकर 14 बैठके होंगीं. राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत, 6 मार्च को पेश होगा बजट. होली के बाद से पुनः होगा सत्र. 1 मार्च को द्वितीय मांग पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2023 -24 का बजट पेश करेंगे.विनियोग विधेयक पर भी होगी चर्चा. अबतक 1730 प्रश्न आ चुके हैं तारांकित प्रश्न 889 , अतारांकित प्रश्न 741...बजट पर 13 से 22 मार्च तक बजट पर चर्चा. विधानसभा एप्प के माध्यम से मिलेगी बजट की सम्पूर्ण जानकारी. 57 ध्यानाकर्षण बिंदु आये हैं. 23 शून्यकाल..इस बार दर्शकदीर्घा पूरी तरह से खुलेगा.विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए मिलेगा. बजट सत्र और भी बड़ा हो सकता था क्योंकि अंतिम बजट है : विस अध्यक्ष

12:18 February 28

सूरजपुर: शादी समारोह से लौट रहे चार दोस्तों पर हाथी का हमला, एक की मौत

ब्रेकिंग सूरजपुर: शादी समारोह से लौट रहे चार दोस्तों पर हाथी ने किया हमला, एक युवक की मौत बाकी लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान, प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के केरता गांव की घटना, वन अमला मौके पर पहुंचा.

11:30 February 28

BREAKING NEWS

रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को मिला पेन अमेरिकन लिटरेरी अवॉर्ड. विनोद कुमार शुक्ल रायपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने हिंदी साहित्य में कई कविताएं और किताबें लिखी है. विनोद कुमार उतने ही बड़े कवि हैं, जितने बड़े वे उपन्यासकार हैं. गद्य और पद्य दोनों ही विधा में उनकी कलम ने ढेरों शब्द उगले हैं.

16:42 February 28

बिलासपुर में बुजुर्ग से हुई ढाई लाख की लूट, कर्ज चुकाने बैंक से लेकर आ रहा था पैसे

बिलासपुर: जिले में मंगलवार की शाम बुजुर्ग से लूट की घटना सामने आई है. बैंक से रुपए निकलकर घर जा रहे बुजुर्ग को धक्का देकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है. दवा कंपनी से रिटायर्ड कर्मचारी बेटी की शादी के बाद हुए कर्ज को चुकाने बैक से पैसे निकालकर घर आ रहा था. इस दौरान ढाई लाख रुपयों से भरे थैले को झपट्टा मारकर लूटेरा फरार हो गया. सरकंडा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लूटेरों की तलाश में जुटी है. सरकंडा थाना क्षेत्र का है मामला.

13:01 February 28

1 मार्च से बजट सत्र, 6 मार्च को पेश होगा भूपेश सरकार का आखिरी बजट: चरणदास महंत

विधानसभा ब्रेकिंग: विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने सत्र के संबंध में दी जानकारी. 1 मार्च से 24 मार्च तक होगा सत्र. सत्र को लेकर 14 बैठके होंगीं. राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत, 6 मार्च को पेश होगा बजट. होली के बाद से पुनः होगा सत्र. 1 मार्च को द्वितीय मांग पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2023 -24 का बजट पेश करेंगे.विनियोग विधेयक पर भी होगी चर्चा. अबतक 1730 प्रश्न आ चुके हैं तारांकित प्रश्न 889 , अतारांकित प्रश्न 741...बजट पर 13 से 22 मार्च तक बजट पर चर्चा. विधानसभा एप्प के माध्यम से मिलेगी बजट की सम्पूर्ण जानकारी. 57 ध्यानाकर्षण बिंदु आये हैं. 23 शून्यकाल..इस बार दर्शकदीर्घा पूरी तरह से खुलेगा.विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए मिलेगा. बजट सत्र और भी बड़ा हो सकता था क्योंकि अंतिम बजट है : विस अध्यक्ष

12:18 February 28

सूरजपुर: शादी समारोह से लौट रहे चार दोस्तों पर हाथी का हमला, एक की मौत

ब्रेकिंग सूरजपुर: शादी समारोह से लौट रहे चार दोस्तों पर हाथी ने किया हमला, एक युवक की मौत बाकी लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान, प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के केरता गांव की घटना, वन अमला मौके पर पहुंचा.

11:30 February 28

BREAKING NEWS

रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को मिला पेन अमेरिकन लिटरेरी अवॉर्ड. विनोद कुमार शुक्ल रायपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने हिंदी साहित्य में कई कविताएं और किताबें लिखी है. विनोद कुमार उतने ही बड़े कवि हैं, जितने बड़े वे उपन्यासकार हैं. गद्य और पद्य दोनों ही विधा में उनकी कलम ने ढेरों शब्द उगले हैं.

Last Updated : Feb 28, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.