ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में मोदी और शाह ने फिर चौंकाया, मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, लगा बधाइयों का तांता - मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री

Mohan Yadav for new cm of Madhya Pradesh छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने एक बार फिर चौंकाया है. जैसे छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को दरकिनार कर विष्णुदेव साय को सीएम पद के लिए चुना गया. उसी तरह मध्यप्रदेश में भी शिवराज को विदाई देते हुए बीजेपी आलाकमान ने मोहन यादव को सीएम बनाने का फैसला किया है. मध्यप्रदेश की सिसायत में बीजेपी के कार्यकर्ता से सियासी शुरुआत करने वाले मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे.

Mohan Yadav for new cm of Madhya Pradesh
मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 7:13 PM IST

रायपुर/भोपाल: 58 साल के ओबीसी नेता और बाबा महाकाल की नगरी से आने वाले मोहन यादव को मोदी और शाह की जोड़ी ने मुख्यमंत्री बना दिया. मोदी और शाह की जोड़ी ने एक बार फिर तमाम राजनितिक पंडितों को फेल करते हुए ऐसा नाम खोज निकाला जिसकी कल्पना किसी के मन में नहीं थी. छत्तीसगढ़ के बाद पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने मध्यप्रदेश में भी चौंकाने वाला फैसला लिया है. मोहन यादव को संघ का करीबी और शिवराज का भरोसेमंद माना जाता है. मालवा और निमाड़ में जब कांग्रेस की आंधी चल रही थी तब भी मोहन यादव ने भगवा परचम लहराए रखा. शिक्षा मंत्री के तौर पर जिस तरह के फैसले छात्रों को हित में मोहन यादव ने लिए उसे मील का पत्थर कांग्रेस के नेता भी मानते हैं.

ओबीसी और हिंदू छवि दोनों है मोहन यादव में: उज्जैन दक्षिण सीट से भगवा परचम लहराने वाले मोहन यादव की छवि हिंदू चेहरे के रुप में मानी जाती है. मोहन यादव को लेकर उज्जैन दक्षिण सीट के लोगों का कहना है कि रात हो या दिन मोहन यादव से मुलाकत करनी हो तो उनके घर चले जाएं. कोरोना काल का डरावना रुप शायद ही कोई भूला हो. उज्जैन की गलियों में दिन और रात को घूमने वाला एक मात्र नेता मोहन यादव थे जो लोगों को घूम-घूमकर मदद पहुंचा रहे थे.

मोदी और शाह ने फिर चौंकाया: भोपाल में जब बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव का नाम विधायक दल के नेता के लिए पुकारा गया तो वो खुद आश्चर्यचकित हो गए. पार्टी का धन्यवाद देते हुए भरे गले से बस इतना ही कह पाए. मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं. मोहन यादव की बहन ने मीडिया से कहा कि उनका नाम तो चर्चा में चल रहा था लेकिन जब नाम पुकारा गया तो लगा जैसे बाबा महाकाल ने उनकी मेहनत का फल झोली में डाल दिया. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव बोले कि बेटे को प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर मन खुशियों से भर गया है बार बार बाबा महाकाल को धन्यवाद देता हूं.

विष्णुदेव साय ने दी मोहन यादव को बधाई: छत्तीसगढ़ के मनोनीत सीएम विष्णुदेव साय ने मोहन यादव को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि" मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर मोहन यादव जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नित नए सोपान तय करेगा.

  • श्री @DrMohanYadav51 जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नित नए सोपान तय करेगा।

    — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहन यादव को छत्तीसगढ़ के अन्य नेताओं ने भी दी बधाई: विधायक दल का नेता चुने जाने की जैसे ही खबर उज्जैन में फैली बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और मोहन यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाईयां दी और मिठाईंया बांटी. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ बधाई संदेश में लिखा गया कि"''हमें देश में एक ऐसी अमृतपीढ़ी को तैयार करना है, जो आने वाले वर्षों में देश की कर्णधार बनेगी, जो देश को नेतृत्व और दिशा देगी ''

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी दी शुभकामना: रमन सिंह ने मोहन यादव को शुभकामना देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि''मध्यप्रदेश में सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चयनित होने पर डॉ मोहन यादव जी को हार्दिक बधाई, हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से उज्जैन दक्षिण से विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रुप में राज्य का विकास किया उसी तरह से मध्य्प्रदेश को भी नई ऊचाईंयों पर ले जाएंगे''

  • मध्यप्रदेश में सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चयनित होने पर @DrMohanYadav51 जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    हमें पूर्ण विश्वास है कि आपने जिस प्रकार उज्जैन दक्षिण से विधायक व मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्य के विकास में अपना योगदान दिया है उसी प्रकार… pic.twitter.com/ZHqiMWbpdV

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बृजमोहन अग्रवाल ने मोहन यादव को बधाई देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि" हमें पूर्ण विश्वास है कि आपने जिस प्रकार उज्जैन दक्षिण से विधायक व मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्य के विकास में अपना योगदान दिया है उसी प्रकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जी के मार्गदर्शन में आप मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश को विकास के शिखर पर पहुँचायेंगे''

मोहन यादव को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीेजेपी ने अपने दो फैसलों से पूरे देश को चौंका दिया है.

रायपुर/भोपाल: 58 साल के ओबीसी नेता और बाबा महाकाल की नगरी से आने वाले मोहन यादव को मोदी और शाह की जोड़ी ने मुख्यमंत्री बना दिया. मोदी और शाह की जोड़ी ने एक बार फिर तमाम राजनितिक पंडितों को फेल करते हुए ऐसा नाम खोज निकाला जिसकी कल्पना किसी के मन में नहीं थी. छत्तीसगढ़ के बाद पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने मध्यप्रदेश में भी चौंकाने वाला फैसला लिया है. मोहन यादव को संघ का करीबी और शिवराज का भरोसेमंद माना जाता है. मालवा और निमाड़ में जब कांग्रेस की आंधी चल रही थी तब भी मोहन यादव ने भगवा परचम लहराए रखा. शिक्षा मंत्री के तौर पर जिस तरह के फैसले छात्रों को हित में मोहन यादव ने लिए उसे मील का पत्थर कांग्रेस के नेता भी मानते हैं.

ओबीसी और हिंदू छवि दोनों है मोहन यादव में: उज्जैन दक्षिण सीट से भगवा परचम लहराने वाले मोहन यादव की छवि हिंदू चेहरे के रुप में मानी जाती है. मोहन यादव को लेकर उज्जैन दक्षिण सीट के लोगों का कहना है कि रात हो या दिन मोहन यादव से मुलाकत करनी हो तो उनके घर चले जाएं. कोरोना काल का डरावना रुप शायद ही कोई भूला हो. उज्जैन की गलियों में दिन और रात को घूमने वाला एक मात्र नेता मोहन यादव थे जो लोगों को घूम-घूमकर मदद पहुंचा रहे थे.

मोदी और शाह ने फिर चौंकाया: भोपाल में जब बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव का नाम विधायक दल के नेता के लिए पुकारा गया तो वो खुद आश्चर्यचकित हो गए. पार्टी का धन्यवाद देते हुए भरे गले से बस इतना ही कह पाए. मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं. मोहन यादव की बहन ने मीडिया से कहा कि उनका नाम तो चर्चा में चल रहा था लेकिन जब नाम पुकारा गया तो लगा जैसे बाबा महाकाल ने उनकी मेहनत का फल झोली में डाल दिया. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव बोले कि बेटे को प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर मन खुशियों से भर गया है बार बार बाबा महाकाल को धन्यवाद देता हूं.

विष्णुदेव साय ने दी मोहन यादव को बधाई: छत्तीसगढ़ के मनोनीत सीएम विष्णुदेव साय ने मोहन यादव को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि" मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर मोहन यादव जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नित नए सोपान तय करेगा.

  • श्री @DrMohanYadav51 जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नित नए सोपान तय करेगा।

    — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहन यादव को छत्तीसगढ़ के अन्य नेताओं ने भी दी बधाई: विधायक दल का नेता चुने जाने की जैसे ही खबर उज्जैन में फैली बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और मोहन यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाईयां दी और मिठाईंया बांटी. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ बधाई संदेश में लिखा गया कि"''हमें देश में एक ऐसी अमृतपीढ़ी को तैयार करना है, जो आने वाले वर्षों में देश की कर्णधार बनेगी, जो देश को नेतृत्व और दिशा देगी ''

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी दी शुभकामना: रमन सिंह ने मोहन यादव को शुभकामना देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि''मध्यप्रदेश में सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चयनित होने पर डॉ मोहन यादव जी को हार्दिक बधाई, हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से उज्जैन दक्षिण से विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रुप में राज्य का विकास किया उसी तरह से मध्य्प्रदेश को भी नई ऊचाईंयों पर ले जाएंगे''

  • मध्यप्रदेश में सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चयनित होने पर @DrMohanYadav51 जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    हमें पूर्ण विश्वास है कि आपने जिस प्रकार उज्जैन दक्षिण से विधायक व मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्य के विकास में अपना योगदान दिया है उसी प्रकार… pic.twitter.com/ZHqiMWbpdV

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बृजमोहन अग्रवाल ने मोहन यादव को बधाई देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि" हमें पूर्ण विश्वास है कि आपने जिस प्रकार उज्जैन दक्षिण से विधायक व मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्य के विकास में अपना योगदान दिया है उसी प्रकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जी के मार्गदर्शन में आप मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश को विकास के शिखर पर पहुँचायेंगे''

मोहन यादव को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीेजेपी ने अपने दो फैसलों से पूरे देश को चौंका दिया है.

Last Updated : Dec 11, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.