ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण ( Chhattisgarh State Formation) के 21 साल का जश्न मनाया गया. राज्योत्सव समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) रहीं. कोरबा के कोरकोमा निवासी आदिवासी युवा प्रदीप कुमार राठिया का सीजीपीएससी से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ है. प्रदीप ने अपनी कड़ी मेहनत से दूसरे प्रयास में कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि ओवरऑल उन्हें 52वीं रैंकिंग मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां...

chhattisgarh-big-news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:59 PM IST

राज्योत्सव के दौरान श्रेय लेने की होड़ में जुटे सीएम बघेल और नेता प्रतिपक्ष कौशिक

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण ( Chhattisgarh State Formation) के 21 साल का जश्न मनाया गया. राज्योत्सव समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) रहीं. सीएम बघेल (CM Baghel) ने राज्यपाल का अभिवादन किया. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsava) के शुभारंभ कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस में वार पलटवार देखने को मिला. click here

राज्योत्सव में दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, मंच से नदारद रहा सिंहदेव खेमा

प्रदेश कांग्रेस में लंबे समय से चल रहा विवाद राज्योत्सव जैसे बड़े आयोजन में भी देखने को मिल गया. इसमें सिंहदेव खेमे के समर्थक मंच से नदारद देखे गए. click here

CGPSC 2020 : पहले प्रयास में प्री भी न निकला, कड़ी मेहनत की और दूसरे अटेम्प्ट में प्रदीप बन गए डिप्टी कलेक्टर

कोरबा के वनांचल क्षेत्र और जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कोरकोमा निवासी आदिवासी युवा प्रदीप कुमार राठिया का सीजीपीएससी से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ है. एनआईटी रायपुर से इंजीनियर ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करने के बाद प्रदीप ने दूसरे अटेम्प्ट में पीएससी क्लियर किया है. हालांकि उनका पहले प्रयास में प्री में भी चयन नहीं हुआ था. प्रदीप ने अपनी कड़ी मेहनत से दूसरे प्रयास में कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि ओवरऑल उन्हें 52वीं रैंकिंग मिली है.click here

जिनके नाम से मनाया जाता है धनतेरस, उनकी सबसे बड़ी मूर्ति इस महाविद्यालय में है स्थापित

भगवान धन्वंतरी की सबसे बड़ी प्रतिमा (Largest Statue of Lord Dhanvantari) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में स्थापित की गई है. जिसकी पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना हर साल धन्वंतरि जयंती (Dhanwantri Jayanti) अर्थात धनतेरस के दिन की जाती है.click here

बस्तर में स्थानीय बोली में कवि सम्मेलन, राज्योत्सव पर गोंडी-भतरी और हल्बी में "बादल" ने दिया मंच

बस्तर में विलुप्त होती आदिवासी कला और संस्कृति को बचाए रखने को लेकर बस्तर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव अनूठे तरीके से मनाया गया. इस बार यहां स्थानीय बोली में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिलेभर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.click here

साइकिलिंग ने किया ट्रेंड, क्लब बनाकर युवा वर्ग कर रहे लोगों को जागरूक

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवा वर्ग (youth group) को अब साइकिलिंग (cycling) का क्रेज है. दरअसल बिलासपुर (Bilaspur) में लगभग 80 लोगों का ग्रुप है, जो साइकिलिंग करता है. यह ग्रुप आज राज्योत्सव (state festival) के मौके पर 21 किलोमीटर साइकिलिंग कर जन जागरूकता (public awareness) फैला रहा है. click here

सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान बोले सीएम बघेल, भाजपा ने हमारे विधायकों को भी किया था मिस कॉल

आज कांग्रेस (Congress) की सदस्यता अभियान (membership drive) कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल (CM Baghel) ने भाजपा (Bjp) पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे विधायकों(MLA) को भी मिस कॉल किया था. click here

सदस्यता अभियान : कांग्रेस में चल रही कुर्सीदौड़, चुनाव बाद चलेगा पता किसके कितने सदस्य-चुन्नीलाल

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी ताकत झोंक दी है. एक तरफ कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस घर में बैठकर ही सदस्य बनाती आ रही है.click here

किसान विरोधी है कांग्रेस सरकार, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सामूहिक आत्महत्या के मामले : धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश में धान खरीदी में देरी करने और सामूहिक आत्महत्या का ठीकरा भी कांग्रेस सरकार फोड़ा.click here

मैं जब केन्द्रीय मंत्री था तब बघेल राजनीति की एबीसीडी सीख रहे थेः रमन सिंह

बिलासपुर (Bilaspur) अल्प प्रवास पर पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय मंत्री था तब भूपेश बघेल राजनीति की एबीसीडी सीख रहे थे.click here

राज्योत्सव के दौरान श्रेय लेने की होड़ में जुटे सीएम बघेल और नेता प्रतिपक्ष कौशिक

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण ( Chhattisgarh State Formation) के 21 साल का जश्न मनाया गया. राज्योत्सव समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) रहीं. सीएम बघेल (CM Baghel) ने राज्यपाल का अभिवादन किया. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsava) के शुभारंभ कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस में वार पलटवार देखने को मिला. click here

राज्योत्सव में दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, मंच से नदारद रहा सिंहदेव खेमा

प्रदेश कांग्रेस में लंबे समय से चल रहा विवाद राज्योत्सव जैसे बड़े आयोजन में भी देखने को मिल गया. इसमें सिंहदेव खेमे के समर्थक मंच से नदारद देखे गए. click here

CGPSC 2020 : पहले प्रयास में प्री भी न निकला, कड़ी मेहनत की और दूसरे अटेम्प्ट में प्रदीप बन गए डिप्टी कलेक्टर

कोरबा के वनांचल क्षेत्र और जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कोरकोमा निवासी आदिवासी युवा प्रदीप कुमार राठिया का सीजीपीएससी से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ है. एनआईटी रायपुर से इंजीनियर ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करने के बाद प्रदीप ने दूसरे अटेम्प्ट में पीएससी क्लियर किया है. हालांकि उनका पहले प्रयास में प्री में भी चयन नहीं हुआ था. प्रदीप ने अपनी कड़ी मेहनत से दूसरे प्रयास में कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि ओवरऑल उन्हें 52वीं रैंकिंग मिली है.click here

जिनके नाम से मनाया जाता है धनतेरस, उनकी सबसे बड़ी मूर्ति इस महाविद्यालय में है स्थापित

भगवान धन्वंतरी की सबसे बड़ी प्रतिमा (Largest Statue of Lord Dhanvantari) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में स्थापित की गई है. जिसकी पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना हर साल धन्वंतरि जयंती (Dhanwantri Jayanti) अर्थात धनतेरस के दिन की जाती है.click here

बस्तर में स्थानीय बोली में कवि सम्मेलन, राज्योत्सव पर गोंडी-भतरी और हल्बी में "बादल" ने दिया मंच

बस्तर में विलुप्त होती आदिवासी कला और संस्कृति को बचाए रखने को लेकर बस्तर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव अनूठे तरीके से मनाया गया. इस बार यहां स्थानीय बोली में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिलेभर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.click here

साइकिलिंग ने किया ट्रेंड, क्लब बनाकर युवा वर्ग कर रहे लोगों को जागरूक

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवा वर्ग (youth group) को अब साइकिलिंग (cycling) का क्रेज है. दरअसल बिलासपुर (Bilaspur) में लगभग 80 लोगों का ग्रुप है, जो साइकिलिंग करता है. यह ग्रुप आज राज्योत्सव (state festival) के मौके पर 21 किलोमीटर साइकिलिंग कर जन जागरूकता (public awareness) फैला रहा है. click here

सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान बोले सीएम बघेल, भाजपा ने हमारे विधायकों को भी किया था मिस कॉल

आज कांग्रेस (Congress) की सदस्यता अभियान (membership drive) कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल (CM Baghel) ने भाजपा (Bjp) पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे विधायकों(MLA) को भी मिस कॉल किया था. click here

सदस्यता अभियान : कांग्रेस में चल रही कुर्सीदौड़, चुनाव बाद चलेगा पता किसके कितने सदस्य-चुन्नीलाल

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी ताकत झोंक दी है. एक तरफ कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस घर में बैठकर ही सदस्य बनाती आ रही है.click here

किसान विरोधी है कांग्रेस सरकार, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सामूहिक आत्महत्या के मामले : धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश में धान खरीदी में देरी करने और सामूहिक आत्महत्या का ठीकरा भी कांग्रेस सरकार फोड़ा.click here

मैं जब केन्द्रीय मंत्री था तब बघेल राजनीति की एबीसीडी सीख रहे थेः रमन सिंह

बिलासपुर (Bilaspur) अल्प प्रवास पर पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय मंत्री था तब भूपेश बघेल राजनीति की एबीसीडी सीख रहे थे.click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.