सदन में विपक्ष ने धान खरीदी और किसानों के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी भी की. जोगी कांग्रेस से विधायक धरमजीत सिंह ने धान खरीदी 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदने पर सवाल खड़ा किया.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल किया कि, 'सरकार अभी 1,815 रुपए में धान खरीद लेगी, लेकिन किसानों को 25 सौ रुपए के हिसाब से बाकी के रुपए किसानों को कब तक मिलेंगे और उनके बैंक में कब तक पहुंच जाएंगे. इसके जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, 'धरमलाल कौशिक ने किसानों के लिए पहली बार बहुत अच्छा सवाल किया है, लेकिन ये पहले एक चिट्ठी केंद्र को भेज देते तो ये स्थिति पैदा ही नहीं होती'.
सदन में विपक्ष ने सरकार पर किसानों से 2500 रुपए में धान खरीदी करने का वादा कर धोखा देने का आरोप लगाया. कांग्रेस के धनेंद्र साहू ने पूछा कि, 'इस साल केंद्र सरकार ने केंद्रीय पूल में कितना धान खरीदने का निर्णय लिया है, जिसका जवाब देते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, 'अभी तक अनुबंध नहीं हुआ है जैसे ही होगा जानकारी दी जाएगी'.
पूरक प्रश्न में पूछा ऐसी क्या वजह है कि अभी तक समय नही निर्धारित किया गया. जिसका जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि, 'भारत सरकार ने हमारे सामने शर्त रखी है कि आप MSP से ज्यादा मूल्य पर खरीदेंगे तो हम आपका धान नहीं खरीदेंगे. यदि MSP पर खरीदेंगे तो केंद्र सरकार खरीदने के लिए बाध्य है'.
विपक्ष ने हंगामा करते हुए कहा कि, 'आप छत्तीसगढ़ के किसान के साथ धोखा कर रहे हैं. आपने 2500 रुपए की बात की थी. अब 1850 की बात कर रहे हैं.