ETV Bharat / state

Chattisgarh First Phase Nomination Last Day : पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन,जानिए किसके सामने कौन है दिग्गज ? - Chattisgarh Assembly Election 2023

Chattisgarh First Phase Nomination Last Day : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का समय समाप्त हो चुका है. पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को होगा.आईए जानते हैं,कांग्रेस और बीजेपी के किन दिग्गजों ने नामांकन फॉर्म दाखिल किया है.Chattisgarh Assembly Election 2023

Chattisgarh First Phase Nomination Last Day
पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 1:14 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का 20 अक्टूबर को आखिरी दिन था.नामांकन के आखिरी दिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं.आपको बता दें कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिसमें बस्तर की 12 और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर मतदान होगा. इन 20 सीटों पर कई दिग्गजों के बीच मुकाबला होगा.

कांग्रेस ने जारी की है दो सूची : पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने दो सूची जारी की.पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ.जबकि दूसरी सूची में 53 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.पहले चरण की बात करें तो बस्तर संभाग की सीटों में कोंटा से मंत्री कवासी लखमा, चित्रकोट से पीसीसी चीफ दीपक बैज, कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम, दंतेवाड़ा से स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा और भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी को टिकट दिया. बस्तर में कांग्रेस ने 7 विधायकों को रिपीट किया है. वहीं दुर्ग संभाग की बात करें तो कवर्धा सीट से मंत्री मोहम्मद अकबर और राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को टिकट मिला है.सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा कर दिए हैं.

बस्तर संभाग की सीटें

सीट का नामबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
बस्तरमनीराम कश्यपलखेश्वर बघेल
जगदलपुरकिरणदेव सिंहजतिन जायसवाल
चित्रकोटविनय गोयलदीपक बैज
दंतेवाड़ाचेतराम अरामीछविंद्र कर्मा
बीजापुरमहेश गागड़ाविक्रम मंडावी
कोंटासोयम उकाकवासी लखमा
कोंडागांवलता उसेंडीमोहन मरकाम
नारायणपुरकेदार कश्यपचंदन कश्यप
केशकालनीलकंठ टेकामसंतलाल नेताम
कांकेरआशाराम नेतामशंकर ध्रुव
भानुप्रतापुरगौतम उईकेसविता मंडावी
अंतागढ़विक्रम उसेंडीरुपसिंह पोटाई
कुल सीट12
वर्तमान स्थितिबीजेपी-0कांग्रेस-12
CG BJP Candidates Second List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 64 सीटों पर बीजेपी की दूसरी लिस्ट, 15 पूर्व मंत्रियों सहित 3 सांसदों को टिकट, 5 सीटों पर मंथन जारी
Chhattisgarh BJP Candidates List: छत्तीसगढ़ में 43 नए चेहरों को बीजेपी ने दिया मौका, अरुण साव ने कहा, 5 सीटों पर जल्द होगी घोषणा
BJP Depends MPs In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी सांसदों की एंट्री, 4 सांसदों को विधानसभा टिकट,जानिए क्या हो सकती है रणनीति ?

बीजेपी कर चुकी 86 नामों का एलान : वहीं बीजेपी की बात करें तो अब तक वो 86 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बस्तर संभाग में बीजेपी ने नारायणपुर से केदार कश्यप, कोंडागांव से लता उसेंडी,बीजापुर से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, अंतागढ़ से पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, जगदलपुर से पूर्व महापौर किरण देव को पहली बार मैदान में उतारा है. दुर्ग संभाग की बात करें तो बड़े नामों में राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह को टिकट मिला है.बीजेपी के कवर्धा, मोहला मानपुर और राजनांदगांव जिले के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कर दिया है.

दुर्ग संभाग की सीटें

सीट का नामबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
पंडरियाभावना बोहरानीलकंठ चंद्रवंशी
कवर्धाविजय शर्मामोहम्मद अकबर
खैरागढ़विक्रांत सिंहयशोदा वर्मा
डोंगरगढ़विनोद खांडेकरहर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांवडॉ रमन सिंहगिरीश देवांगन
डोंगरगांवभरतलाल वर्मादलेश्वर साहू
खुज्जीगीता घासी साहू (महिला)भोलाराम साहू
मोहला-मानपुरसंजीव साहाइंद्रशाह मंडावी
वर्तमान स्थितिबीजेपी-1कांग्रेस-7

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का 20 अक्टूबर को आखिरी दिन था.नामांकन के आखिरी दिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं.आपको बता दें कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिसमें बस्तर की 12 और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर मतदान होगा. इन 20 सीटों पर कई दिग्गजों के बीच मुकाबला होगा.

कांग्रेस ने जारी की है दो सूची : पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने दो सूची जारी की.पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ.जबकि दूसरी सूची में 53 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.पहले चरण की बात करें तो बस्तर संभाग की सीटों में कोंटा से मंत्री कवासी लखमा, चित्रकोट से पीसीसी चीफ दीपक बैज, कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम, दंतेवाड़ा से स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा और भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी को टिकट दिया. बस्तर में कांग्रेस ने 7 विधायकों को रिपीट किया है. वहीं दुर्ग संभाग की बात करें तो कवर्धा सीट से मंत्री मोहम्मद अकबर और राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को टिकट मिला है.सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा कर दिए हैं.

बस्तर संभाग की सीटें

सीट का नामबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
बस्तरमनीराम कश्यपलखेश्वर बघेल
जगदलपुरकिरणदेव सिंहजतिन जायसवाल
चित्रकोटविनय गोयलदीपक बैज
दंतेवाड़ाचेतराम अरामीछविंद्र कर्मा
बीजापुरमहेश गागड़ाविक्रम मंडावी
कोंटासोयम उकाकवासी लखमा
कोंडागांवलता उसेंडीमोहन मरकाम
नारायणपुरकेदार कश्यपचंदन कश्यप
केशकालनीलकंठ टेकामसंतलाल नेताम
कांकेरआशाराम नेतामशंकर ध्रुव
भानुप्रतापुरगौतम उईकेसविता मंडावी
अंतागढ़विक्रम उसेंडीरुपसिंह पोटाई
कुल सीट12
वर्तमान स्थितिबीजेपी-0कांग्रेस-12
CG BJP Candidates Second List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 64 सीटों पर बीजेपी की दूसरी लिस्ट, 15 पूर्व मंत्रियों सहित 3 सांसदों को टिकट, 5 सीटों पर मंथन जारी
Chhattisgarh BJP Candidates List: छत्तीसगढ़ में 43 नए चेहरों को बीजेपी ने दिया मौका, अरुण साव ने कहा, 5 सीटों पर जल्द होगी घोषणा
BJP Depends MPs In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी सांसदों की एंट्री, 4 सांसदों को विधानसभा टिकट,जानिए क्या हो सकती है रणनीति ?

बीजेपी कर चुकी 86 नामों का एलान : वहीं बीजेपी की बात करें तो अब तक वो 86 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बस्तर संभाग में बीजेपी ने नारायणपुर से केदार कश्यप, कोंडागांव से लता उसेंडी,बीजापुर से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, अंतागढ़ से पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, जगदलपुर से पूर्व महापौर किरण देव को पहली बार मैदान में उतारा है. दुर्ग संभाग की बात करें तो बड़े नामों में राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह को टिकट मिला है.बीजेपी के कवर्धा, मोहला मानपुर और राजनांदगांव जिले के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कर दिया है.

दुर्ग संभाग की सीटें

सीट का नामबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
पंडरियाभावना बोहरानीलकंठ चंद्रवंशी
कवर्धाविजय शर्मामोहम्मद अकबर
खैरागढ़विक्रांत सिंहयशोदा वर्मा
डोंगरगढ़विनोद खांडेकरहर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांवडॉ रमन सिंहगिरीश देवांगन
डोंगरगांवभरतलाल वर्मादलेश्वर साहू
खुज्जीगीता घासी साहू (महिला)भोलाराम साहू
मोहला-मानपुरसंजीव साहाइंद्रशाह मंडावी
वर्तमान स्थितिबीजेपी-1कांग्रेस-7
Last Updated : Oct 21, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.