ETV Bharat / state

मिड डे मील का नाश्ता अब तक शुरू नहीं किया नक्सलियों पर क्या लगाम लगाएंगे: चरणदास महंत - छत्तीसगढ़ में नक्सल घटनाएं

Charan Das Mahant Targets CM Vishnudeo Sai कांग्रेस का दावा है कि भाजपा सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में नक्सवाद बढ़ गया है. दिनों दिन हो रही नक्सल घटनाओं और शहीद जवानों पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणदास महंत ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. Raipur News

Charan Das Mahant Targets CM Vishnudeo Sai
चरणदास महंत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 18, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 1:43 PM IST

चरणदास महंत का नक्सल हमले पर बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने साय सरकार के मंत्रिमंडल गठन पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाए. सरकारी योजनाएं क्या शुरू करेंगे. साय ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद और मिड डे मील में बच्चों को नाश्ता शुरू ना करने को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला.

मिड डे मील को लेकर साय सरकार को घेरा: केंद्र सरकार के साथ मिलकर नक्सल घटनाओं पर लगाम लगाने के सवाल पर चरणदास महंत ने बीजेपी के घोषणा पत्र को लपेटे में लिया. उन्होंने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों को नाश्ता देने के वादे पर सवाल उठाया है. उनका कहना है "नक्सल घटनाओं को रोकने में केंद्र सरकार का सहयोग तो रहता ही है. लेकिन इन्होंने अपने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि केंद्र सरकार और हमारे सहयोग से पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों को नाश्ता देंगे. सरकार बने 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं पर बच्चों को नाश्ता नहीं मिला है. मिड डे मील के लिए पिछले कुछ सालों का लगभग 300 करोड़ केंद्र से आया नहीं है.

"जब बच्चों की ही चिंता उन्होंने शुरू नहीं की है, मिड डे मील की चिंता नहीं, जो केंद्र सरकार पर आधारित है, तो नक्सल पर क्या चिंता करेंगे, यह सोचनीय है.- चरणदास महंत, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

सरकार बदलते ही कर्जमाफी से किसान कर रहे खुदकुशी: बस्तर में किसान की खुदकुशी के मामले में भी महंत ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. महंत ने कहा "हमारी सरकार ने पिछले पांच सालों में किसान को पहली प्राथमिकता में रखा. उनको समृद्ध बनाने के लिए अनेक योजनाएं भी दीं. उनके मेहनत का दाम भी दिया. लेकिन नई सरकार बनते ही आदिवासी बहुल बस्तर में आत्महत्याएं होने लगी. नक्सली हमले भी बढ़ गए हैं, जो दुखद है. अब इनके कारण क्या होंगे, यह मैं नहीं कह सकता. लेकिन सुना है कि जिनकी मृत्यु हुई है, उन पर कर्ज था और कर्ज उगाही के लिए गए थे. कांग्रेस पार्टी की घोषणा में हमने पांच सालों में एक लाख करोड़ रुपये छूट देने या उनको फायदा देने का वचन दिया था. मगर उनको हमारी घोषणा पर विश्वास नहीं हुआ. बीजेपी की घोषणा पर उन्होंने विश्वास किया. मुझे ऐसा लगता है जो परिणाम आयेंगे, वो अच्छे नहीं होंगे, दुखद होंगे."

छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में इन चेहरों को मौका, मंत्रियों का शपथ ग्रहण जल्द: विष्णुदेव साय
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्री की रेस में कौन शामिल ?
डॉ रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, निर्विरोध चुने गए विधानसभा अध्यक्ष

चरणदास महंत का नक्सल हमले पर बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने साय सरकार के मंत्रिमंडल गठन पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाए. सरकारी योजनाएं क्या शुरू करेंगे. साय ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद और मिड डे मील में बच्चों को नाश्ता शुरू ना करने को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला.

मिड डे मील को लेकर साय सरकार को घेरा: केंद्र सरकार के साथ मिलकर नक्सल घटनाओं पर लगाम लगाने के सवाल पर चरणदास महंत ने बीजेपी के घोषणा पत्र को लपेटे में लिया. उन्होंने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों को नाश्ता देने के वादे पर सवाल उठाया है. उनका कहना है "नक्सल घटनाओं को रोकने में केंद्र सरकार का सहयोग तो रहता ही है. लेकिन इन्होंने अपने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि केंद्र सरकार और हमारे सहयोग से पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों को नाश्ता देंगे. सरकार बने 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं पर बच्चों को नाश्ता नहीं मिला है. मिड डे मील के लिए पिछले कुछ सालों का लगभग 300 करोड़ केंद्र से आया नहीं है.

"जब बच्चों की ही चिंता उन्होंने शुरू नहीं की है, मिड डे मील की चिंता नहीं, जो केंद्र सरकार पर आधारित है, तो नक्सल पर क्या चिंता करेंगे, यह सोचनीय है.- चरणदास महंत, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

सरकार बदलते ही कर्जमाफी से किसान कर रहे खुदकुशी: बस्तर में किसान की खुदकुशी के मामले में भी महंत ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. महंत ने कहा "हमारी सरकार ने पिछले पांच सालों में किसान को पहली प्राथमिकता में रखा. उनको समृद्ध बनाने के लिए अनेक योजनाएं भी दीं. उनके मेहनत का दाम भी दिया. लेकिन नई सरकार बनते ही आदिवासी बहुल बस्तर में आत्महत्याएं होने लगी. नक्सली हमले भी बढ़ गए हैं, जो दुखद है. अब इनके कारण क्या होंगे, यह मैं नहीं कह सकता. लेकिन सुना है कि जिनकी मृत्यु हुई है, उन पर कर्ज था और कर्ज उगाही के लिए गए थे. कांग्रेस पार्टी की घोषणा में हमने पांच सालों में एक लाख करोड़ रुपये छूट देने या उनको फायदा देने का वचन दिया था. मगर उनको हमारी घोषणा पर विश्वास नहीं हुआ. बीजेपी की घोषणा पर उन्होंने विश्वास किया. मुझे ऐसा लगता है जो परिणाम आयेंगे, वो अच्छे नहीं होंगे, दुखद होंगे."

छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में इन चेहरों को मौका, मंत्रियों का शपथ ग्रहण जल्द: विष्णुदेव साय
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्री की रेस में कौन शामिल ?
डॉ रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, निर्विरोध चुने गए विधानसभा अध्यक्ष
Last Updated : Dec 18, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.