रायपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. द्रोणिका और चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी युक्त हवा आ रही है.
बुधवार का तापमान: बुधवार को सबसे अधिक तापमान धमतरी जिले में 38.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, रायपुर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया है. गुरुवार को रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की ठंडी हवाओं के कारण मौसम सुहावना हो गया है. गुरुवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज अंधड़ चलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से द्रोणिका और चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शहरों में अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक है. इसके साथ ही द्रोणिका की अनियमित गति विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में गुरुवार को एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिर सकती है.
यह भी पढ़ें: Raipur: टेस्ट ड्राइव के बहाने रायपुर से बाइक लेकर हुआ फरार
शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज की गई. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज की गई. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री थी. पेंड्रारोड अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री रही. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज की गई. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज की गई. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री थी. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 36.5 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.