रायपुर: CGPSC के नतीजे जारी हो गए हैं. मंगलवार को जारी हुए नतीजों के अनुसार राजधानी से दो अभ्यर्थियों ने टॉप 10 की सूची में अपनी जगह बनाई है. जिसमें लोधी पारा के अभिसार पांडेय भी शामिल हैं. अभिसार ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.
सोशल मीडिया भी उपयोगी
अभिसार का मानना है कि पढ़ाई में मन लगना जरूरी है लेकिन वे लगातार सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहें. अभिसार कहते हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमें बहुत सी जानकारियां मिलती हैं. यह हम पर निर्भर करता है कि हम किसी सुविधा का इस्तेमाल कैसे करते हैं .