ETV Bharat / state

CGPSC Controversy: पीएससी संग्राम को लेकर भाजयुमो का बड़ा आंदोलन, रायपुर में तेजस्वी सूर्या का भव्य स्वागत - छत्तीसगढ़ पीएससी

छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले को लेकर आज भाजयुमो बड़ा आंदोलन करने जा रही है. इस आंदोलन में शामिल होने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया. Raipur News

bjym will protest front of cm house
छत्तीसगढ़ पीएससी में घोटाले
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 10:41 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ पीएससी में हुई गड़बड़ी और कथित घोटाले को लेकर सरकार भाजपा के निशाने पर है. भारतीय जनता युवा मोर्चा सिलसिलेवार कई शहरों में प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भाजयुमो के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाले हैं. जिसमें शामिल होने भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर पहुंचने के बाद तेजस्वी सूर्या का भव्य स्वागत किया गया. सूर्या के स्वागत में बाजे गाजे के साथ राउत नाचा, आदिवासी नृत्य, पंथी नृत्य किया गया.

तेजस्वी सूर्या पहुंचे रायपुर: युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से रैली निकालकर तेजस्वी का काफिला भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेगा. इस दौरान वह सीजीपीएससी में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास घेराव का नेतृत्व करेंगे.

युवाओं के भविष्य बर्बाद करने के आरोप: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि "सीएम भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं के भविष्य को पैसे के लिए बर्बाद कर दिया है. तेजस्वी सूर्या ने पिछले साल के दौरे में उन्हें "कलेक्शन मास्टर" की उपाधि दी थी, जो आज प्रमाणित हो रही है. पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के भविष्य बर्बाद किया है. चाहे भर्ती प्रक्रिया हो, रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता हो, इनके नाम से सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन की राजनीति की है."

भाजपा के तमाम दिग्गज रहेंगे मौजूद: रवि भगत ने आगे बताया "भ्रष्टाचार के विषय को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात भी होगी. इस आंदोलन में तेजस्वी के साथ प्रदेश के सभी नेतागण उपस्थित रहेंगे. साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे. युवा मोर्चा लगातार अलग अलग माध्यमों से युवाओं एवं अभ्यर्थियों तक संपर्क कर रहा है. जिनके साथ सीजीपीएससी में धोखा हुआ है."

CGPSC Scam: भाजयुमो करेगा सीएम हाउस घेराव, तेजस्वी सूर्या भी होंगे शामिल
Cgpsc Scam: सीजीपीएससी रिजल्ट घोटाले को लेकर भाजपा का हल्लाबोल
CGPSC Result Controversy: मेरिट के सेलेक्शन में गड़बड़ी का आरोप, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी प्रदर्शन में होंगे शामिल: भाजयुमो द्वारा बिजली आफिस चौक सप्रे मैदान के पास से मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए निकलेंगे. हजारों की संख्या में युवा मुख्यमंत्री निवास की तरफ जायेंगें. इस कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. साथ ही पीएससी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे,

रायपुर: छत्तीसगढ़ पीएससी में हुई गड़बड़ी और कथित घोटाले को लेकर सरकार भाजपा के निशाने पर है. भारतीय जनता युवा मोर्चा सिलसिलेवार कई शहरों में प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भाजयुमो के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाले हैं. जिसमें शामिल होने भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर पहुंचने के बाद तेजस्वी सूर्या का भव्य स्वागत किया गया. सूर्या के स्वागत में बाजे गाजे के साथ राउत नाचा, आदिवासी नृत्य, पंथी नृत्य किया गया.

तेजस्वी सूर्या पहुंचे रायपुर: युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से रैली निकालकर तेजस्वी का काफिला भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेगा. इस दौरान वह सीजीपीएससी में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास घेराव का नेतृत्व करेंगे.

युवाओं के भविष्य बर्बाद करने के आरोप: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि "सीएम भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं के भविष्य को पैसे के लिए बर्बाद कर दिया है. तेजस्वी सूर्या ने पिछले साल के दौरे में उन्हें "कलेक्शन मास्टर" की उपाधि दी थी, जो आज प्रमाणित हो रही है. पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के भविष्य बर्बाद किया है. चाहे भर्ती प्रक्रिया हो, रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता हो, इनके नाम से सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन की राजनीति की है."

भाजपा के तमाम दिग्गज रहेंगे मौजूद: रवि भगत ने आगे बताया "भ्रष्टाचार के विषय को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात भी होगी. इस आंदोलन में तेजस्वी के साथ प्रदेश के सभी नेतागण उपस्थित रहेंगे. साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे. युवा मोर्चा लगातार अलग अलग माध्यमों से युवाओं एवं अभ्यर्थियों तक संपर्क कर रहा है. जिनके साथ सीजीपीएससी में धोखा हुआ है."

CGPSC Scam: भाजयुमो करेगा सीएम हाउस घेराव, तेजस्वी सूर्या भी होंगे शामिल
Cgpsc Scam: सीजीपीएससी रिजल्ट घोटाले को लेकर भाजपा का हल्लाबोल
CGPSC Result Controversy: मेरिट के सेलेक्शन में गड़बड़ी का आरोप, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी प्रदर्शन में होंगे शामिल: भाजयुमो द्वारा बिजली आफिस चौक सप्रे मैदान के पास से मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए निकलेंगे. हजारों की संख्या में युवा मुख्यमंत्री निवास की तरफ जायेंगें. इस कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. साथ ही पीएससी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे,

Last Updated : Jun 19, 2023, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.