ETV Bharat / state

CGBSE board exams begins: छत्तीसगढ़ में सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शुरू, छात्रों में बोर्ड परीक्षा को लेकर खुशी - students reaction on Chhattisgarh Board of Secondary Education exam

छत्तीसगढ़ में दो साल बाद 12वीं बोर्ड (CGBSE board exams begins) की परीक्षा ऑफलाइन हुई है. ऐसे में रायपुर के बच्चों का ऑफलाइन परीक्षा के बाद क्या रिएक्शन था जानिए...

offline board examination in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं शुरू
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 7:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सीजीबीएसई (Chhattisgarh Board of Secondary Education Board exam ) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 6 हजार 743 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना के कारण पिछले दो साल से ऑनलाइन मोड में एग्जाम हो रहा था. लेकिन 2 साल बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र में पहुंच कर अपनी परीक्षा दी है. परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते वक्त परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी. पहले दिन हिंदी की परीक्षा हुई है. आज से शुरू हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी.गुरुवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है.

सीजीबीएसई बोर्ड एग्जाम का पहला दिन

बारहवीं बोर्ड में करीब तीन लाख परीक्षार्थी दे रहे हैं एग्जाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 2,93,425 छात्रों का नामांकन हुआ था. इनमें 2,89,808 परीक्षार्थी नियमित हैं. जबकि 3617 कैंडिडेट प्राइवेट हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रदेश भर में इन बच्चों की परीक्षा के लिए कुल 6743 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सुबह 9 बजे रिर्पोटिंग टाइम है. इसी तरह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका वितरण, 9:10 बजे अध्ययन के लिए प्रश्न पत्र का वितरण. जबकि सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षार्थी प्रश्न पत्र का जवाब लिख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: CGBSE Board Exam 2022 : परीक्षार्थी बोले-ऑनलाइन पढ़ाई कराकर ऑफलाइन ली गई परीक्षा, यह ठीक नहीं

छात्रों में बोर्ड परीक्षा को लेकर खुशी

2 साल बाद ऑफलाइन मोड में परीक्षा होने से छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी है. परीक्षार्थी खिलेश नेताम ने बताया कि, हमें 12 वीं बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन मोड में देने का मौका मिला है. इस बात की खुशी है. कोरोना प्रोटोकॉल का केंद्र में पालन कराया गया है. एक अन्य परीक्षार्थी का कहना है कि, ऑनलाइन मोड में हुए एग्जाम में पढ़ने वाले बच्चों के मार्क्स कम आए थे. उन्होंने बताया कि ऑफलाइन एग्जाम होने से इस बार मेहनती बच्चों को अच्छे अंक मिलेंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सीजीबीएसई (Chhattisgarh Board of Secondary Education Board exam ) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 6 हजार 743 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना के कारण पिछले दो साल से ऑनलाइन मोड में एग्जाम हो रहा था. लेकिन 2 साल बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र में पहुंच कर अपनी परीक्षा दी है. परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते वक्त परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी. पहले दिन हिंदी की परीक्षा हुई है. आज से शुरू हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी.गुरुवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है.

सीजीबीएसई बोर्ड एग्जाम का पहला दिन

बारहवीं बोर्ड में करीब तीन लाख परीक्षार्थी दे रहे हैं एग्जाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 2,93,425 छात्रों का नामांकन हुआ था. इनमें 2,89,808 परीक्षार्थी नियमित हैं. जबकि 3617 कैंडिडेट प्राइवेट हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रदेश भर में इन बच्चों की परीक्षा के लिए कुल 6743 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सुबह 9 बजे रिर्पोटिंग टाइम है. इसी तरह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका वितरण, 9:10 बजे अध्ययन के लिए प्रश्न पत्र का वितरण. जबकि सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षार्थी प्रश्न पत्र का जवाब लिख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: CGBSE Board Exam 2022 : परीक्षार्थी बोले-ऑनलाइन पढ़ाई कराकर ऑफलाइन ली गई परीक्षा, यह ठीक नहीं

छात्रों में बोर्ड परीक्षा को लेकर खुशी

2 साल बाद ऑफलाइन मोड में परीक्षा होने से छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी है. परीक्षार्थी खिलेश नेताम ने बताया कि, हमें 12 वीं बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन मोड में देने का मौका मिला है. इस बात की खुशी है. कोरोना प्रोटोकॉल का केंद्र में पालन कराया गया है. एक अन्य परीक्षार्थी का कहना है कि, ऑनलाइन मोड में हुए एग्जाम में पढ़ने वाले बच्चों के मार्क्स कम आए थे. उन्होंने बताया कि ऑफलाइन एग्जाम होने से इस बार मेहनती बच्चों को अच्छे अंक मिलेंगे.

Last Updated : Mar 2, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.