रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में पिछले 3 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को रायपुर में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही आंधी-तूफान चलने को लेकर 24 से 48 घंटे के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान लोगों को सचेत और सावधान भी रहने की हिदायत दी गई है.
इन जिलों में 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और उससे सटे जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं कबीरधाम, राजनांदगांव, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और उससे लगे हुए जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना जताई गई है.
अगले 48 घंटे के लिए यहां जारी हुए येलो अलर्ट: सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और राजनांदगांव जिले में अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना जतायी गई है. वहीं सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि, अंधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: Thursday sai pooja: बिलासपुर के साईं मंदिर में हर रोज होते हैं चमत्कार
मौसम वैज्ञानिक का बयान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "पश्चिमी विक्षोभ और चक्रीय चक्रवात के रूप में अफगानिस्तान और उसके आसपास मध्य क्षोभमंडल पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवात राजस्थान के ऊपर स्थित है और दूसरा चक्रीय चक्रवात उत्तर पूर्व राजस्थान और उसके आसपास स्थित है. एक द्रोणिका बांग्लादेश से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने, आंधी चलने और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकतम तापमान में शुक्रवार को भी गिरावट होने की संभावना है."