रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इस सूची में 12 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सूची में सबसे अहम सीट छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की है. जो पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.सीएम के सामने आम आदमी पार्टी ने अमित हिरमानी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दूसरी सूची में 11, तीसरी सूची में 11 और चौथी सूची में 12 सीटें हैं. फिलहाल आप ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 57 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
12 प्रत्याशियों के नाम
- रामानुजगंज से नीलम ठाकुर
- मरवाही से भावेश वरकडे
- बेलतरा से राकेश यादव
- शक्ति से अनुभव तिवारी
- पामगढ़ से श्यामलाल बंजारे
- महासमुंद से संजय यादव
- बिलाईगढ़ से दादूराम प्रेमी
- रायपुर उत्तर से विजय झा
- संजारी बालोद से चौवेन्द्र साहू
- पाटन से अमित हिरवानी
- साजा से वीर वर्मा
- बेमेतरा से प्रमोद साहू
'हाल ही में अपने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 37-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में दिल्ली के सीएम और उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान सहित अन्य शामिल थे.
AAP ने पहली बार छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाई थी, कुल 90 सीटों में से 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अपना खाता खोलने में असफल रही. 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर भारी जनादेश दर्ज किया, जबकि भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही.