रायपुर: रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में रेलकर्मियों की मनमानी नहीं चलेगी. चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा. अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर पार्सल कार्यालय की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. पार्सल कार्यालय में कैमरे लगने से रेलवे कर्मचारियों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी.
रायपुर पार्सल कार्यालय में लगने वाले कैमरों को स्टेशन मैनेजर और DRM कार्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में एक महीने में करीब 45 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती है.
राजधानी का स्टेशन होने की वजह से पार्सल कार्यालय में अक्सर भीड़ लगी रहती है. कार्यालय के बाहर अक्सर सामान तितर-बितर होने के वजह से चोरी की आशंका बनी रहती है. रेलवे ने रायपुर पार्सल कार्यालय में 4 CCTV कैमरे लगाए थे, जो पूरे पार्सल कार्यालय परिसर को कवर नहीं कर पा रहे थे.
पढ़ें: देशभर में मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, स्कूली बच्चों ने मोहा श्रद्धालुओं का मन
CCTV कैमरे लगने से कार्य में आएगी पारदर्शिता
रायपुर पार्सल कार्यालय में 18 और दुर्ग में 12 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. CCTV कैमरे लगने से यहां होने वाले काम में पारदर्शिता आएगी. पार्सल कार्यालय में आने वाले सामानों पर कैमरे के जरिए नजर रहेगी और संदिग्ध वस्तु की पहचान करने में भी पुलिस को मदद मिलेगी.