रायपुर: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की छात्रा प्रगति सतपथी ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है.
प्रगति ओपी जिंदल स्कूल की छात्रा है. उसे 500 में से 497 अंक मिले हैं. इस साल CBSE 10वीं में 91.1 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. देशभर के करीब 18 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी.
500 में से 497 अंक मिले
प्रगति सतपथि ने सीबीएसई में 497 नंबर हासिल किए हैं. प्रगति के पिता रायगढ़ जिला सत्र न्यायालय में वकील हैं और उनकी मम्मी भी वकालत करती हैं. घर में एक बहन भी है. प्रगति की मम्मी ने वीडियो कॉल के माध्यम से बेटी को बधाई दी है.
डॉक्टर बनना चाहती है प्रगति
बता दें कि प्रगति सतपथी अभी कोटा में कोचिंग कर रही है. वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं.
आप cbseresults.nic.in पर 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं.