ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस नेता आसिफ मेमन पर मामला दर्ज - chhattisgarh

कांग्रेस नेता आसिफ मेमन (Congress leader Asif Memon) और उनके भाई शाहिद मेमन (Shahid Memon) के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता (Congress leader) पर सिविल लाइन (Civil Line) निवासी बुजुर्ग महिला (Elderly lady) की करोड़ों रुपयों की जमीन (Land worth crores) की रजिस्ट्री (Registry) कराकर पैसे नही देने का आरोप है.

Case registered against Congress leader Asif Memon
कांग्रेस नेता आसिफ मेमन पर मामला दर्ज
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 12:26 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर (Raipur) में कांग्रेस नेता आसिफ मेमन (Congress leader Asif Memon) और उनके भाई शाहिद मेमन (Shahid Memon) के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज (FIR) किया गया है. दरअसल, कांग्रेस नेता (Congress leader) पर सिविल लाइन (Civil Line) निवासी बुजुर्ग महिला (Elderly lady) की करोड़ों रुपयों की जमीन (Land worth crores) की रजिस्ट्री (Registry) कराकर पैसे नही देने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला ने नेता पर मामला दर्ज कराया है. लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस (Police) इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला ने थाने में नेता के खिलाफ लिखित में मामला दर्ज कराया था. वहीं, मामले में कोई सुनवाई नहीं होने पर महिला ने कोर्ट (Court) में लिखित शिकायत दर्ज की.

वहीं, कोर्ट ने शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस को मामला दर्ज कर 10 दिनों के अंतराल में मामले की एक कॉपी कोर्ट में जमा करने का निर्देश दिया था.

ये है मामला

बता दें कि कांग्रेस नेता आसिफ मेमन ने बुजुर्ग महिला नूर बेगम से 75000 वर्गफुट जमीन जो कि मोवा में स्थित है. उसका सौदा 3,09,76,000 रुपए में किया था और उसके एवज में 7 चेक नूर बेगम को दिया. हालांकि सातो चेक खाते में राशि नही होने के कारण बाउंस हो गया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने थाने का रूख किया.

रायपुरः राजधानी रायपुर (Raipur) में कांग्रेस नेता आसिफ मेमन (Congress leader Asif Memon) और उनके भाई शाहिद मेमन (Shahid Memon) के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज (FIR) किया गया है. दरअसल, कांग्रेस नेता (Congress leader) पर सिविल लाइन (Civil Line) निवासी बुजुर्ग महिला (Elderly lady) की करोड़ों रुपयों की जमीन (Land worth crores) की रजिस्ट्री (Registry) कराकर पैसे नही देने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला ने नेता पर मामला दर्ज कराया है. लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस (Police) इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला ने थाने में नेता के खिलाफ लिखित में मामला दर्ज कराया था. वहीं, मामले में कोई सुनवाई नहीं होने पर महिला ने कोर्ट (Court) में लिखित शिकायत दर्ज की.

वहीं, कोर्ट ने शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस को मामला दर्ज कर 10 दिनों के अंतराल में मामले की एक कॉपी कोर्ट में जमा करने का निर्देश दिया था.

ये है मामला

बता दें कि कांग्रेस नेता आसिफ मेमन ने बुजुर्ग महिला नूर बेगम से 75000 वर्गफुट जमीन जो कि मोवा में स्थित है. उसका सौदा 3,09,76,000 रुपए में किया था और उसके एवज में 7 चेक नूर बेगम को दिया. हालांकि सातो चेक खाते में राशि नही होने के कारण बाउंस हो गया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने थाने का रूख किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.