रायपुर: राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी पर इंटरव्यू के बहाने छेड़छाड़ करने का आरोप है. इस पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता का आरोप है कि 'वह प्रेम कुंड सिविल लाइन स्थित एक कंपनी के कार्यालय में जॉब के लिए इंटरव्यू देने गई थी. इंटरव्यू के दौरान आरोपी युवक साहिल यादव ने उसे अपने साथ अपने केबिन के अंदर ले जाकर कुर्सी पर बैठाया. इसके बाद वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा'. पीड़िता ने आरोपी पर बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया है.
पढ़ें: यूपी बंधक संकट खत्म : पुलिस ने आरोपी को मार गिराया, सभी बच्चों को मुक्त कराया
पीड़िता से मिली शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.