रायपुर : सरजूबांधा तालाब के पास मौजूद श्मशान भूमि पर कब्जे का मामला सामने आया है.अब जनप्रतिनिधि तालाब के आसपास हो रहे निर्माण कार्यों को बंद कराने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए बीजेपी विधायक बृजमोहन सिंह ने स्थानीय पार्षद के साथ कलेक्टर से शिकायत की है. सरजूबांधा इलाका दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आता है.जहां से बृजमोहन अग्रवाल विधायक हैं.
कब्जा हटाने की मांग : बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले में कलेक्टर से तुरंत एक्शन लेने की मांग की है. यदि समय से कब्जा नहीं हटा तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है " सरजूबांधा तालाब और मुक्तिधाम की जमीन पर माफिया और राजनीतिक रसूखदार कब्जा कर रहे हैं.इसके चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाया जा रहा है. जिस लेकर पूरे क्षेत्र में जनप्रतिनिधि और जनता व्यापक विरोध कर रही है. लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रहा. सरजू बांधा तालाब और मुक्तिधाम की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिला प्रशासन इस अवैध कब्जे को तत्काल तोड़े और तालाब और मुक्तिधाम की जमीन को सुरक्षित करें. "
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बीजेपी नहीं करेगी छत्तीसगढ़ की बात, सीएम भूपेश का तंज
सरजूबांधा श्मशान घाट में हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने कलेक्टर से अपील की है. कांग्रेस के स्थानीय पार्षद सतनाम सिंह पनाग ने कहा कि '' सरजूबांधा तालाब के पास कुछ लोगों ने दीवार बनाकर कब्जा करने की कोशिश की है.यह शमशान घाट पुराना है. यहां अंतिम संस्कार के साथ छोटे बच्चों के निधन होने पर उन्हें दफनाया जाता है. श्मशान घाट से लोगों की आस्था जुड़ी है. है"
निगम उप नेता प्रतिपक्ष ने दी चेतावनी : रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी पार्षद मनोज वर्मा ने कहा " श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है. इस बारे में जिला प्रशासन को पत्र देकर सूचित किया गया है. इस संबंध में अगर जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. कब्जा करने वाले जिस रजिस्ट्री का जिक्र कर दीवार बना रहे हैं. उसका खसरा नंबर गलत है.''