रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की शुरुआत हो चुकी है. सीएम हाउस में आज सभी मंत्री गोधन न्याय योजना की दूसरी किस्त जारी करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पढ़ें- राजीव गांधी किसान न्याय योजना: आज सीएम भूपेश बघेल करेंगे दूसरी किस्त का भुगतान
बैठक में प्रदेश में कोरोना संकट की स्थिति पर विचार-विमर्श चल रहा है. इसके साथ ही आगामी विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि कैबिनेट में अनुपूरक बजट सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. बैठक में बाढ़ से बिगड़े हालात, खेती-किसानी की स्थिति सहित कुछ अहम फैसलों पर चर्चा के बाद निर्णय ले सकते हैं.