रायपुर: आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने 'मोबाइल एप सीजीएचबी' का शुभारंभ किया. राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की आवासीय योजना का ऑनलाइन पंजीयन और मंडल के मोबाइल एप सीजीएचबी का उन्होंने शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने की.
महिला सशक्तिकरण: एक गांव, जहां हर घर की नेमप्लेट में है महिला मुखिया का नाम
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अपनी योजनाओं को पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रहा है. इससे हितग्राही अपने मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॉप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से मंडल के भवन क्रय करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, साथ ही प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी ले सकते हैं.
कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने कहा कि योजना के ऑनलाइन होने से अब कभी भी कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. मण्डल के मोबाइल एप सीजीएचबी से घर खरीदना और आसान हो गया है. गौरतलब है कि वर्तमान में कोतापाल बीजापुर के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया गया है. भविष्य में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की अन्य योजनाओं में भी इसे लागू किया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नवीन आवासीय योजना कोतापाल बीजापुर को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है.
कवर्धा: 10 गांवों को मिली 4 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात
मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड
इस प्रोजेक्ट को लोग ऑनलाइन देख सकते हैं और पसंद कर घर चयन कर फिर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन लॉटरी तो होगी ही और पंजीयन राशि भी ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं. इसके अलावा एनओसी और घर खरीदने के बाद अकाउंट लेजर भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. ये सारी सुविधाएं मण्डल के मोबाइल एप सीजीएचबी में भी उपलब्ध होगी, जिसे आप अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.