ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती: किस जिले में कितनी वैकेंसी, कब करें आवेदन

Chhattisgarh bumper vacancies: छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बड़ा फैसला लिया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 शिक्षकों के पदों के लिए बड़ी वैकेंसी निकाली है. इनमें सहायक शिक्षक के 6 हजार 285, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पदों पर भर्तियां ली जाएंगी. आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल यानी व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in. पर 06 मई 2023 से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.

Baghel government took out bumper recruitments in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में टीचर बनने का सुनहरा मौका
author img

By

Published : May 5, 2023, 7:46 PM IST

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया है. प्रदेश में 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी. वहीं 6,285 सहायक शिक्षक, 5772 शिक्षक और 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन निकाला गया है. भर्ती के लिए 6 मई यानी शनिवार से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. ये सारी भर्तियां व्यापमं के जरिए ली जाएगी. परीक्षा की तिथि व्यापमं की ओर से अलग से जारी होगी.

किन संभागों में होगी भर्ती :शिक्षा विभाग ने सरगुजा और बस्तर के लिए व्याख्याता के रिक्त 432 ई और टी संवर्ग में भर्ती होगी. इनमें वाणिज्य के 66, गणित के 147 और भौतिकी विषय के 219 पदों पर भर्ती ली जाएगी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश में चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया जारी रखने के बाद जीएडी ने सभी विभाग अध्यक्षों को भर्ती प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए थे.इसी के साथ नई भर्तियां और पहले से अटकी नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है.

बस्तर संभाग में कहां कितनी वैकेंसी : बस्तर संभाग के जिलों की बात करें तो बस्तर में 870 ,बीजापुर में 477, दंतेवाड़ा में 343, कोंडागांव में 639, कांकेर में 600, नारायणपुर में 196,सुकमा में 603 पदों के लिए भर्ती निकली है.

सरगुजा संभाग में भर्ती : सरगुजा संभाग के 6 जिलों में सरगुजा में 232,सूरजपुर में 335,कोरिया में 108,बलरामपुर में 450,जशपुर में 413, एमसीबी में 223 पदों पर भर्तियां ली जाएंगी.

ये भी पढ़ें- वन विभाग में होगी 211 पदों पर भर्ती

बिजली विभाग में होगी 400 पदों पर भर्ती: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर के सीधी भर्ती 400 पदों पर होगी. इसके पहले अटकी 71 पदों पर भर्ती के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

वन विभाग में 19 पदों पर नियुक्ति आदेश: छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक अनिल राय ने बताया कि सहायक ग्रेड- तीन के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिए गए हैं.

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया है. प्रदेश में 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी. वहीं 6,285 सहायक शिक्षक, 5772 शिक्षक और 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन निकाला गया है. भर्ती के लिए 6 मई यानी शनिवार से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. ये सारी भर्तियां व्यापमं के जरिए ली जाएगी. परीक्षा की तिथि व्यापमं की ओर से अलग से जारी होगी.

किन संभागों में होगी भर्ती :शिक्षा विभाग ने सरगुजा और बस्तर के लिए व्याख्याता के रिक्त 432 ई और टी संवर्ग में भर्ती होगी. इनमें वाणिज्य के 66, गणित के 147 और भौतिकी विषय के 219 पदों पर भर्ती ली जाएगी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश में चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया जारी रखने के बाद जीएडी ने सभी विभाग अध्यक्षों को भर्ती प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए थे.इसी के साथ नई भर्तियां और पहले से अटकी नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है.

बस्तर संभाग में कहां कितनी वैकेंसी : बस्तर संभाग के जिलों की बात करें तो बस्तर में 870 ,बीजापुर में 477, दंतेवाड़ा में 343, कोंडागांव में 639, कांकेर में 600, नारायणपुर में 196,सुकमा में 603 पदों के लिए भर्ती निकली है.

सरगुजा संभाग में भर्ती : सरगुजा संभाग के 6 जिलों में सरगुजा में 232,सूरजपुर में 335,कोरिया में 108,बलरामपुर में 450,जशपुर में 413, एमसीबी में 223 पदों पर भर्तियां ली जाएंगी.

ये भी पढ़ें- वन विभाग में होगी 211 पदों पर भर्ती

बिजली विभाग में होगी 400 पदों पर भर्ती: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर के सीधी भर्ती 400 पदों पर होगी. इसके पहले अटकी 71 पदों पर भर्ती के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

वन विभाग में 19 पदों पर नियुक्ति आदेश: छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक अनिल राय ने बताया कि सहायक ग्रेड- तीन के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.