रायपुर: कोरोना के बाद महंगाई की मार झेल रहा मिडिल क्लास तबका बजट 2023 से उम्मीद लगाए बैठा है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों से केंद्रीय उत्पाद शुल्क पहले ही घटा लिया गया था, जिसके बाद से ही पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट 102.44 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का भाव भी 95.42 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट 103.14 रुपए और डीजल का रेट 96.12 रुपए रुपए प्रति लीटर है. एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं.
BREAKING NEWS: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023
नक्सल प्रभावित बीजापुर में 101.63 रुपए में मिल रहा पेट्रोल: छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में है. यहां पेट्रोल की कीमत 106.07 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58 रुपए, बीजापुर में 101.63, नारायणपुर में 104.86, कांकेर में 103.67, दुर्ग में 102.76, जगदलपुर में 105.27, राजनांदगांव में 103.22, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.42, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.68, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103.06 रुपए प्रति लीटर है.
Signature Astrology: सिग्नेचर से जानें पैसे कमाने के मामले में कितने लकी हैं आप
दंतेवाड़ा में इतने में मिल रहा है डीजल: छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा डीजल भी दंतेवाड़ा में ही है. यहां डीजल का रेट 99.01 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता 87.64 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में डीजल 96.55 रुपए, नारायणपुर में 97.81, जगदलपुर में 98.21, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.39, कांकेर में 96.63, दुर्ग में 95.73, राजनांदगांव में 96.19, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, सूरजपुर में 96.67, महासमुंद में 95.66, जशपुर में 97.31 और धमतरी में 96.03 रुपए प्रति लीटर है.
घर बैठे पेट्रोल डीजल का भाव जानना अब आसान: घर बैठे पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत एसएमएस के जरिए बेहद आसानी से जाना जा सकता है. इंडियन आयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल के उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. कुछ ही सेकेंड में एसएमएस से आपको पेट्रोल डीजल का ताजा रेट मिल जाएगा.