रायपुर: दिल्ली में किसान लगातार कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. बुधवार को धरसीवां में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसान आंदोलन और बारदाने की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को प्रभावित करने के लिए केंद्र सरकार षड्यंत्र रच रही है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार के तीन कानून के खिलाफ किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे है. वहीं धान खरीदी के लिए बारदाना नहीं देने के कारण खरीदी प्रभावित हो रही है. जिला रायपुर ग्रामीण प्रभारी राजेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकरा आने के बाद से किसान आत्महत्या के मामले में कमी आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब भाजपा के किसान विरोधी, मजदूर विरोधी और गरीब विरोधी कानून को समझ चुके है. अब उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिलेगा.
पढ़ें: 'केंद्र ने नहीं दिया साथ तो प्रभावित हो सकती है धान खरीदी'
जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रही भाजपा
छत्तीसगढ़ के लोग भाजपा के किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी मजदूर विरोधी चरित्र की बखूबी समझ चुके हैं. बीजेपी जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस सरकार के काम से जनता खुश
राजेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के आने के बाद से प्रदेश की जनता खुश है. कांग्रेस की सरकार ने जनता के हित के लिए काम किया है. कर्ज माफी से लगभग 2 लाख परिवारों को लाभ मिला है. इसके साथ ही मक्का, गेहूं उत्पादन के लिए किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. वहीं भाजपा लगातार किसान विरोधी नीतियों को अपनाने में लगी हुई है.
पढ़ें: भूपेश सरकार पर जनता का भरोसा कायम, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना किया साकार: रविंद्र चौबे
भाजपा केंद्र सरकार को दे रही गलत जानकारी
जिला ग्रामीण अध्यक्ष उद्धव वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार धान खरीदी में एजेंसी मात्र है. भाजपा नेताओं और सांसदों ने केंद्र सरकार को झूठी जानकारी देकर धान खरीदी में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है.