रायपुर: भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई साल (Two and a half years of Bhupesh government) पूरे होने को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करने जा रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की नाकामी को लेकर बीजेपी प्रदेशभर में आंदोलन करेगी. भूपेश सरकार (Bhupesh government) के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा 12 जून से 17 जून तक महाअभियान चलाने जा रही है. इस दौरान भाजपा कांग्रेस सरकार की असफलता को घर-घर पहुंचाएगी. घर-घर जाकर बीजेपी आम लोगों से सवाल पूछेगी और सरकार की विफलता की जानकारी भी लेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने कहा कि ढाई साल कांग्रेस सरकार की असफलताओं से भरे रहे हैं. इस सरकार ने ढाई साल में छत्तीसगढ़ में विकास के चक्र को उल्टा घुमाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इन ढाई सालों में ये समझ आता है कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कैसे झूठ बोला जाता है.
गांव-गांव तक पहुंचेगी बीजेपी
पूर्व सीएम ने कहा कि 12 जून से बीजेपी गांव-गांव तक जाएगी. हर मंडल में पांच सभाएं होंगी, जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. किसान सवाल पूछेगा कि दो साल का बोनस कहां गया. बेरोजगारी पर सवाल पूछे जाएंगे, सवाल शिक्षक और अभ्यर्थी पूछेंगे कि नियुक्ति कब दी जाएगी. सवाल किसान पूछेंगे कि दो साल का बोनस कब देंगे ? रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश सरकार की नाकामी को लेकर सवाल तो पूछे जाएंगे. प्रदेश का हर युवा सवाल पूछेगा कि हमारे रोजगार का क्या हुआ ? बुजुर्ग पूछेगा कि हमारे पेंशन को कम क्यों किया गया, किसान पूछेगा कि हमारे बोनस का क्या हुआ ?
किसके पाले में कौन जाएगा, 17 जून क्या सियासी उठापटक को लेकर आएगा ? देखिए विधानसभा का गणित
जनता से सवाल करेगी बीजेपी
रमन सिंह ने बताया कि 13 से 15 जून तक हर मंडल के पांच शक्तिकेंद्रों में कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की असफलताओं से जुड़े सवाल पूछेगी. महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों समेत अन्य वर्गों के लिए बीजेपी ने अलग-अलग सवाल तैयार किए हैं. 17 जून को राजधानी में संगठन के सभी आला नेता एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जनता से पूछे गए सवालों पर बीजेपी रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट पेश की जाएगी.
17 जून को पूरे हो रहे ढाई साल
भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई-ढाई साल को लेकर सियासी घमासान चल रहा है. 17 जून को भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने वाले हैं. इस पर बीजेपी कह रही है कि राज्य के कांग्रेस नेता उनके संपर्क में हैं. कांग्रेस भी कह रही है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. वक्त आने पर नामों का खुलासा होगा.
विपक्षी नेता साध रहे निशाना
छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ रहा है. 17 जून को प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने ढाई साल पूरे हो रहे हैं. इसके साथ ही ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री (two and a half year chief minister ) की चर्चाओं ने फिर जोर पकड़ लिया है. एक तरफ बीजेपी कह रही है कि 17 जून के बाद बड़ा घटनाक्रम होगा, तो वहीं कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी में विस्फोट होगा. पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal ) ने सिंधिया, जितिन प्रसाद, सचिन पायलट के नाम गिनाते हुए कहा है, जरा दिल थाम कर इंतजार करिए.