रायपुर: धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भाजपा दोबारा जमीनी स्तर की लड़ाई में जुट गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के रमन सिंह पर दिए गए बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Agarwal) ने पलटवार किया है. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को बीजेपी के बारे में बयान देने का क्या अधिकार है. बीजेपी में क्या होगा, क्या नहीं होगा, पहले सीएम अपने पार्टी को संभालें.
उन्होंने कहा कि 70 विधायकों वाली सरकार अस्थिर है और उस सरकार में आज लोगों के काम नहीं हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ का शासन प्रशासन पूरी तरह ठप पड़ा है. जिस पार्टी में केंद्रीय नेतृत्व का नियंत्रण समाप्त हो गया है, उस पार्टी को समाप्त होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा. निश्चित रूप से अभी 2 दिन पार्टी ने सभी कार्यक्रम को स्थगित किया है. आने वाले समय में हम इस पर विचार करेंगे.
CM बोले,- बीजेपी नेताओं को हंटर लगाती हैं डी. पुरंदेश्वरी, रमन को सीएम चेहरा मानने से भी किया इनकार
भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन को सेवा सत्कार के रूप में मना रही है. जिसमें सेवा के काम पर्यावरण के काम स्वास्थ्य से जुड़े काम जनता तक पहुंचाएंगे और जनता को मोदी सरकार की 210 योजनाओं के बारे में बताएंगे.
28 सितंबर से जेल भरो आंदोलन
वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी (BJP District President Srichand Sundrani) ने बताया कि 21 तारिक को हमारा जेल भरो आंदोलन था. लेकिन दुर्भाग्य से हमारे दो बड़े नेताओं की मृत्यु हो गई. जिस वजह से पार्टी के जेल भरो आंदोलन को 21 से 28 तारीख के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 16 मंडल स्तर पर कार्यक्रम होगा. 16 मंडल के 16 नेताओं के नेतृत्व में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.
इससे पहले धर्मांतरण (conversion) के मुद्दे को लेकर आज एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में बैठक बुलाई गई. जिसमें पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Agarwal), बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी (BJP District President Srichand Sundrani) के अलावा वरिष्ठ बीजेपी नेता सहित कार्यकर्ता शामिल हुए.