रायपुर : एकात्मक परिसर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा रायपुर जिला कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की (BJP meeting in Raipur ) गई. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित रायपुर के सभी 16 मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे. 26 जुलाई को प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध और अनाचार की घटना को लेकर भाजपा विधानसभा घेराव की तैयारी में (BJP will gherao Chhattisgarh assembly) है. बैठक में विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई गई.
ये भी पढ़ें -सिंहदेव के इस्तीफे और जल जीवन मिशन पर घिरी सरकार
विधानसभा में बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव : विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक (BJP legislature party meeting in the assembly)आहूत की गई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , बृजमोहन अग्रवाल , अजय चंद्राकर , डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी , शिवरतन शर्मा , सौरभ सिंह समेत बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बीजेपी विधायकों के सदन में मौजूदगी को लेकर चीफ व्हिप शिवरतन शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं.