ETV Bharat / state

प्रदेश कार्यालय के विस्तार और जिला कार्यालय के निर्माण पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा - रायपुर न्यूज

राजीव गांधी की जयंती के दिन कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय विस्तार और जिला कार्यालय निर्माण का शिलान्यास करने का फैसला लिया है. जिसपर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी का कहना है कि कोरोना संकटकाल में सीएम सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी कार्यलय बनाने की तैयारी कर रही है.

BJP targeted Congress
बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 2:37 PM IST

रायपुर : राजीव गांधी जयंती के दिन कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के विस्तार सहित जिला कांग्रेस भवनों का शिलान्यास किया जाएगा. जिसपर भाजपा ने राज्य सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. कोरोना संकट के दौरान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस भवन निर्माण और कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का विस्तार किया जाना विपक्ष के गले नहीं उतर रहा है, विपक्ष की माने तो जहां इस कोरोना संकटकाल में मुख्यमंत्री लोगों से दोबारा सीएम सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के विस्तार सहित सभी जिलों में कांग्रेस भवन बनाने की तैयारी में है.

बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना संकट के समय कर्मचारियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों सहित सभी वर्गों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दोबारा राशि जमा करने अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी और कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवनों के निर्माण के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं, जो कांग्रेस की दोहरी नीति को दर्शाता है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस भले ही प्रधानमंत्री सहायता कोष में राशि जमा न करे लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करना चाहिए.

वही कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय का विस्तार और सभी जिलों में कांग्रेस भवन कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जाएगा. भाजपा की तर्ज पर नहीं कि 15 साल भ्रष्टाचार से कमाए पैसे से कुशाभाऊ ठाकरे भवन का निर्माण किया है, जो आलीशान होटल की तर्ज पर भाजपाइयों का ऐशोआराम की जगह बना हुआ है.

पढ़ें-भूपेश और सिंहदेव के बीच तालमेल की कमी, कोरोना से निपटने में फेल हुई सरकार: बृजमोहन अग्रवाल

कांग्रेस के इस फैसले का हो रहा विरोध

कोरोना संकट के चलते सभी जगह आर्थिक संकट छाया हुआ है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने लोगों से दोबारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने की अपील की है. लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय विस्तार और जिलों में कांग्रेस भवन निर्माण कराए जाने का कांग्रेस का निर्णय उसके लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है. यही वजह है कि अब भाजपा इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने से कोई गुरेज नहीं कर रही है.

रायपुर : राजीव गांधी जयंती के दिन कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के विस्तार सहित जिला कांग्रेस भवनों का शिलान्यास किया जाएगा. जिसपर भाजपा ने राज्य सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. कोरोना संकट के दौरान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस भवन निर्माण और कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का विस्तार किया जाना विपक्ष के गले नहीं उतर रहा है, विपक्ष की माने तो जहां इस कोरोना संकटकाल में मुख्यमंत्री लोगों से दोबारा सीएम सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के विस्तार सहित सभी जिलों में कांग्रेस भवन बनाने की तैयारी में है.

बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना संकट के समय कर्मचारियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों सहित सभी वर्गों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दोबारा राशि जमा करने अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी और कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवनों के निर्माण के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं, जो कांग्रेस की दोहरी नीति को दर्शाता है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस भले ही प्रधानमंत्री सहायता कोष में राशि जमा न करे लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करना चाहिए.

वही कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय का विस्तार और सभी जिलों में कांग्रेस भवन कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जाएगा. भाजपा की तर्ज पर नहीं कि 15 साल भ्रष्टाचार से कमाए पैसे से कुशाभाऊ ठाकरे भवन का निर्माण किया है, जो आलीशान होटल की तर्ज पर भाजपाइयों का ऐशोआराम की जगह बना हुआ है.

पढ़ें-भूपेश और सिंहदेव के बीच तालमेल की कमी, कोरोना से निपटने में फेल हुई सरकार: बृजमोहन अग्रवाल

कांग्रेस के इस फैसले का हो रहा विरोध

कोरोना संकट के चलते सभी जगह आर्थिक संकट छाया हुआ है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने लोगों से दोबारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने की अपील की है. लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय विस्तार और जिलों में कांग्रेस भवन निर्माण कराए जाने का कांग्रेस का निर्णय उसके लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है. यही वजह है कि अब भाजपा इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने से कोई गुरेज नहीं कर रही है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.