ETV Bharat / state

बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया शराबखोरी का आरोप, शराबबंदी लागू करने की मांग - Alcoholism in government offices

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भूपेश सरकार पर शराबखोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार शराबबंदी के नाम पर सत्ता में आई है, लेकिन अब तो शराबबंदी नहीं बल्कि सरकारी दफ्तरों में शराबखोरी हो रही है.

BJP state spokesperson Sanjay Srivastava
बीजेपी का बघेल सरकार पर हमला
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:57 PM IST

रायपुर : शराबबंदी लागू नहीं करने के फैसले को लेकर बीजेपी बघेल सरकार पर हमलावर है. इस मामले में बीजेपी ने बघेल सरकार पर शराबखोरी का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राज्य सरकार पर शराबखोरी का आरोप लगाया है.

भूपेश सरकार पर शराबखोरी का आरोप

उन्होंने कहा है कि अब तो शराबबंदी नहीं बल्कि सरकारी दफ्तरों में भी शराबखोरी हो रही है. अम्बिकापुर में कृषि विभाग के दफ्तर में खुलेआम शराबखोरी इसका सबूत है.

दोषियों को सजा देने की मांग
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस तो घर-घर शराब पहुंचा रही है और प्रदेश में शराब के नाम पर लूट मची है. सार्वजनिक जगहों पर शराबखोरी तो हो रही रही थी, लेकिन अब सरकारी दफ्तरों में भी शराबखोरी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाना चाहिए और दोषियों को सजा देना चाहिए ताकि इस तरह की घटना को दोहराया न जा सके.

पढ़ें:-रायपुर: वाटर फिल्टर प्लांट में शराबखोरी, ETV भारत के कैमरे में कैद हुई तस्वीर

वहीं कुछ दिनों पहले राजधानी रायपुर के खारून नदी के किनारे बने इंटकवेल फिल्टर प्लांट में भी ड्यूटी पर तैनात PHE और नगर निगम के कर्मचारी का खुलेआम शराबखोरी करने का मामला सामने आया था. कर्मचारियों ने पूछने पर बताया था कि 'वह मनोरंजन के लिए बैठे हैं. जब पूछा गया कि शहर में गंदा पानी आ रहा है आप की क्या जिम्मेदारी है, तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि 'उनका काम सिर्फ मशीन चालू और बंद करना है'.

लगातार की जा रही है शराबबंदी की मांग

बता दें कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान शराबबंदी के मुद्दे को अपने चुनावी घोषणापत्र में मुख्य बिन्दुओं में शामिल किया था. वहीं कांग्रेस के सत्ता में आने के करीब डेढ़ साल बाद भी शराबबंदी नहीं हो पाया. जिसे लेकर विपक्ष द्वारा लगातार शराबबंदी की मांग की जा रही है.

रायपुर : शराबबंदी लागू नहीं करने के फैसले को लेकर बीजेपी बघेल सरकार पर हमलावर है. इस मामले में बीजेपी ने बघेल सरकार पर शराबखोरी का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राज्य सरकार पर शराबखोरी का आरोप लगाया है.

भूपेश सरकार पर शराबखोरी का आरोप

उन्होंने कहा है कि अब तो शराबबंदी नहीं बल्कि सरकारी दफ्तरों में भी शराबखोरी हो रही है. अम्बिकापुर में कृषि विभाग के दफ्तर में खुलेआम शराबखोरी इसका सबूत है.

दोषियों को सजा देने की मांग
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस तो घर-घर शराब पहुंचा रही है और प्रदेश में शराब के नाम पर लूट मची है. सार्वजनिक जगहों पर शराबखोरी तो हो रही रही थी, लेकिन अब सरकारी दफ्तरों में भी शराबखोरी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाना चाहिए और दोषियों को सजा देना चाहिए ताकि इस तरह की घटना को दोहराया न जा सके.

पढ़ें:-रायपुर: वाटर फिल्टर प्लांट में शराबखोरी, ETV भारत के कैमरे में कैद हुई तस्वीर

वहीं कुछ दिनों पहले राजधानी रायपुर के खारून नदी के किनारे बने इंटकवेल फिल्टर प्लांट में भी ड्यूटी पर तैनात PHE और नगर निगम के कर्मचारी का खुलेआम शराबखोरी करने का मामला सामने आया था. कर्मचारियों ने पूछने पर बताया था कि 'वह मनोरंजन के लिए बैठे हैं. जब पूछा गया कि शहर में गंदा पानी आ रहा है आप की क्या जिम्मेदारी है, तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि 'उनका काम सिर्फ मशीन चालू और बंद करना है'.

लगातार की जा रही है शराबबंदी की मांग

बता दें कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान शराबबंदी के मुद्दे को अपने चुनावी घोषणापत्र में मुख्य बिन्दुओं में शामिल किया था. वहीं कांग्रेस के सत्ता में आने के करीब डेढ़ साल बाद भी शराबबंदी नहीं हो पाया. जिसे लेकर विपक्ष द्वारा लगातार शराबबंदी की मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.