रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान पर घमासान जारी है. एक तरफ जहां केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अब आंदोलन नहीं करने की बात कही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ आज सड़क पर उतरेगी. भाजपा प्रदेश में एक नवंबर से धान नहीं खरीदे जाने का विरोध कर रही है.
एक नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी नहीं किए जाने के विरोध में बीजेपी ने आंदोलन करने का एलान किया है, जिसको लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बीजेपी पर कटाक्ष भी किया है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी धान खरीदी में 15 दिन की देरी को किसानों के लिए नुकसानदायक बताते हुए राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए थे. इसके अलावा ट्विटर पर रमन सिंह और सीएम भूपेश बघेल के बीच शायराना अंदाज में वार-पलटवार भी देखने को मिला था. भाजपा लगातार सरकार के 15 दिन देरी से धान खरीदने के फैसले का विरोध कर रही है.
पढ़ें : सुनिए, धान खरीदी की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर CM ने क्या दी सफाई
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदने की घोषणा की है, जबकि अतिरिक्त बोनस देकर किसानों से खरीद करने की स्थिति में केंद्र सरकार ने राज्य से धान उठाव करने से इनकार कर दिया था. भूपेश बघेल ने इसके बाद किसानों के साथ दिल्ली कूच करने की बात कही थी, लेकिन अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद संवेदनशील स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया था.
सीएम भूपेश बघेल पहले प्रधानमंत्री को धान खरीदी के संबंध में पत्र भी लिख चुके हैं, साथ ही खाद्य मंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अब दोबारा हुई इस मुलाकात के बाद सीएम ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात होने के बाद उन्हें केंद्र का सहयोग भी मिलेगा.