ETV Bharat / state

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भूपेश सरकार पर बरसे - जमाल सिद्दीकी ने भूपेश सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे जमाल सिद्दीकी ने भूपेश सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी. जमाल सिद्दीकी ओवैसी पर भी भड़के. उन्होंने ओवैसी को मोहम्मद अली जिन्ना का सेकेंड वेरिएंट तक कहा.

BJP Minority Front President Jamal Siddiqui
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 4:44 PM IST

रायपुर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि '' G20 की बैठकें जिन शहरों में होगी, वहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सूफी संगीत का आयोजन करेगा. मोदी सरकार की योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच लेकर जाएंगे. 60 चिन्हित लोकसभाओं में 5 हजार ऐसे लोगों को हम पार्टी से जोड़ेंगे, जो प्रधानमंत्री को चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से उनको जोड़ेंगे. हम उन्हें मोदी मित्र जैसा कोई नाम देंगे और उन्हें दिल्ली ले जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराएंगे. सूफी संतों को भाजपा से जोड़ने के लिए अभियान चलाएंगे.

यह भी पढ़ें: Budget 2023: 'अमृतकाल' में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

तमिलनाडु में हमें मस्जिद नहीं जाने दिया गया. जहां-जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां अल्पसंख्यकों को गुमराह किया जा रहा है. इसके खिलाफ भी हम अभियान चलाएंगे. जन औषधि केंद्र को छत्तीसगढ़ में बंद कर दिया गया है. धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोला गया है. इसके जरिए भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसके खिलाफ मोर्चा आंदोलन करेगी. कांग्रेस लोगों को धोखा देती है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी यहां नहीं मिल रहा है, उसे लेकर भी हम आंदोलन करेंगे.

मोहम्मद अली जिन्ना के सेकेंड वेरिएंट हैं ओवैशी. जिन्ना के समर्थक पाकिस्तान चले गए. यहां के लोगों को गंगा-जमुनी तहजीब मानते हैं. जो गंगा-जमुनी तहजीब नहीं मानते, एकता-अखंडता में यकीन नहीं तो वो भी जिन्ना और उनके समर्थक जहां गए, वहां चले जाएं.

रायपुर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि '' G20 की बैठकें जिन शहरों में होगी, वहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सूफी संगीत का आयोजन करेगा. मोदी सरकार की योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच लेकर जाएंगे. 60 चिन्हित लोकसभाओं में 5 हजार ऐसे लोगों को हम पार्टी से जोड़ेंगे, जो प्रधानमंत्री को चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से उनको जोड़ेंगे. हम उन्हें मोदी मित्र जैसा कोई नाम देंगे और उन्हें दिल्ली ले जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराएंगे. सूफी संतों को भाजपा से जोड़ने के लिए अभियान चलाएंगे.

यह भी पढ़ें: Budget 2023: 'अमृतकाल' में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

तमिलनाडु में हमें मस्जिद नहीं जाने दिया गया. जहां-जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां अल्पसंख्यकों को गुमराह किया जा रहा है. इसके खिलाफ भी हम अभियान चलाएंगे. जन औषधि केंद्र को छत्तीसगढ़ में बंद कर दिया गया है. धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोला गया है. इसके जरिए भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसके खिलाफ मोर्चा आंदोलन करेगी. कांग्रेस लोगों को धोखा देती है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी यहां नहीं मिल रहा है, उसे लेकर भी हम आंदोलन करेंगे.

मोहम्मद अली जिन्ना के सेकेंड वेरिएंट हैं ओवैशी. जिन्ना के समर्थक पाकिस्तान चले गए. यहां के लोगों को गंगा-जमुनी तहजीब मानते हैं. जो गंगा-जमुनी तहजीब नहीं मानते, एकता-अखंडता में यकीन नहीं तो वो भी जिन्ना और उनके समर्थक जहां गए, वहां चले जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.