रायपुर: बीजेपी महिला मोर्चा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सभी स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसे लेकर महिला मोर्चा ने अपनी नाराजगी जताई. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा के 25 सवालों में से 12 प्रश्न मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जीवन से ही संबंधित थे. जिसके बाद बीजेपी महिला मोर्चा और बीजेपी शिक्षा प्रकोष्ठ ने मिलकर अपनी नाराजगी जताई और शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया.
महिला मोर्चा ने जमकर किया हंगामा
दरअसल जब इस संबंध में शिकायत के लिए बीजेपी महिला मोर्चा और बीजेपी शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता, ज्ञापन देने पहुंचे, तो वहां जिला शिक्षा मौजूद नहीं थे. जिसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया. हंगामा देख आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी वहां पहुंचे और उनसे ज्ञापन लिया.
बेमेतरा: सीएम बघेल के जन्मदिन पर NSUI कार्यकर्ताओं ने ग्वालों का किया सम्मान
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बताया कि सोमवार सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा सारे सरकारी स्कूलों में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता आयोजित की गई. उस परीक्षा में आधे से ज्यादा प्रश्न, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जीवन से संबंधित थे.
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसे कौन सा महान काम किया है या सीएम ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाए हैं जो उनसे संबंधित इतने प्रश्न, छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य खराब करने के लिए पूछ जा रहे हैं.
सहायक वाचन की जगह भूपेश वाचन
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर हम चुप रहेंगे तो आने वाले दिनों में सहायक वाचन की जगह भूपेश वाचन शुरू हो जाएगा. कांग्रेस की शुरू से ही परंपरा रही है कि उन्हें अकबर याद रहते हैं लेकिन शिवाजी, महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों को, इस तरह की परिपाटी प्रदेश में नहीं चलने इसी का विरोध करने आज महिला मोर्चा और शिक्षा प्रकोष्ठ एकत्रित हुए हैं.
महिला मोर्चा की हरशीला रूपाली शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ी साला प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का भी इस्तेमाल इसके लिए किया. उनके बैनर तले इस तरह की परीक्षाएं आयोजित की गई है. जहां 25 प्रश्न के सामान्य ज्ञान की परीक्षा में 80% प्रश्न मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संबंधित है. हमारा सवाल है कि छत्तीसगढ़ के महापुरुषों का क्या हुआ शिक्षा विभाग के उन्हें भूल गई है.