ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: देश में घूम-घूमकर प्रचार करेंगे छत्तीसगढ़ के ये बीजेपी नेता

प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं को पार्टी ने जवाबदारी दी है कि वह देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए काम करें. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह झारखंड और बिहार में प्रचार कर रहे हैं.

नेता करेंगे प्रचार- प्रसार
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 5:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में तीनों चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब प्रदेश के नेता दूसरे राज्यों में हो रहे चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं को पार्टी ने जवाबदारी दी है कि वह देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए काम करें. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह झारखंड और बिहार में प्रचार कर रहे हैं.

नेता करेंगे प्रचार- प्रसार

वहीं पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे और अजय चंद्राकर देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे. साथ ही पड़ोसी प्रदेश मध्य प्रदेश में भी चुनाव प्रचार के लिए इन्हें जवाबदारी सौंपी गई है.

वहीं यह बात भी निकल कर आ रही है कि इन नेताओं की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेताओं के साथ भी पुराने संबंध रहे हैं. यही वजह है कि इन्हें मध्य प्रदेश में भी पार्टी के कोआर्डिनेशन और काम करने के लिए जवाबदारी दी गई है. इसके अलावा पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे महाराष्ट्र में मोर्चा संभालेगी. क्योंकि वह महाराष्ट्र की प्रभारी हैं.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीनों चरण की वोटिंग के पहले पड़ोसी राज्यों के तमाम वीआईपी नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी. इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार छत्तीसगढ़ के तमाम क्षेत्रों में जाकर पार्टी का प्रचार करते रहे हैं. अब यहां मतदान हो जाने के बाद यहां के नेता भी दूसरे राज्यों में जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में तीनों चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब प्रदेश के नेता दूसरे राज्यों में हो रहे चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं को पार्टी ने जवाबदारी दी है कि वह देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए काम करें. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह झारखंड और बिहार में प्रचार कर रहे हैं.

नेता करेंगे प्रचार- प्रसार

वहीं पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे और अजय चंद्राकर देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे. साथ ही पड़ोसी प्रदेश मध्य प्रदेश में भी चुनाव प्रचार के लिए इन्हें जवाबदारी सौंपी गई है.

वहीं यह बात भी निकल कर आ रही है कि इन नेताओं की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेताओं के साथ भी पुराने संबंध रहे हैं. यही वजह है कि इन्हें मध्य प्रदेश में भी पार्टी के कोआर्डिनेशन और काम करने के लिए जवाबदारी दी गई है. इसके अलावा पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे महाराष्ट्र में मोर्चा संभालेगी. क्योंकि वह महाराष्ट्र की प्रभारी हैं.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीनों चरण की वोटिंग के पहले पड़ोसी राज्यों के तमाम वीआईपी नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी. इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार छत्तीसगढ़ के तमाम क्षेत्रों में जाकर पार्टी का प्रचार करते रहे हैं. अब यहां मतदान हो जाने के बाद यहां के नेता भी दूसरे राज्यों में जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे.

Intro:
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में तीनों चरण के मतदान समाप्त होने के बाद अब प्रदेश के नेता दूसरे राज्यों में हो रहे चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे हैं। प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं को पार्टी ने जवाबदारी दी है कि वह देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए काम करें। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह झारखंड और बिहार में प्रचार करने जा रहे हैं। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे और अजय चंद्राकर देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे। साथ ही पड़ोसी प्रदेश मध्य प्रदेश में भी चुनाव प्रचार के लिए इन्हें जवाबदारी सौंपी गई है। वहीं यह बात भी निकल कर आ रही है कि इन नेताओं की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेताओं के साथ भी पुराने संबंध रहे हैं । यही वजह है कि इन्हें मध्य प्रदेश में भी पार्टी के कोआर्डिनेशन और काम करने के लिए जवाबदारी दी गई है। इसके अलावा पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे दुर्ग का चुनाव निपट जाने के बाद महाराष्ट्र में मोर्चा संभालेगी क्योंकि वह महाराष्ट्र के प्रभारी भी है। इन सब के अलावा चुनाव संचालन व प्रचार में लगे नेता भी देश के दूसरे राज्यों में जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीनों चरण की वोटिंग के पहले पड़ोसी राज्यों के तमाम वीआईपी नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, झारखंड के मुख्यमंतरी रघुवर दास और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार छत्तीसगढ़ के तमाम क्षेत्रों में जाकर पार्टी का प्रचार करते रहे हैं। अब यहां मतदान हो जाने के बाद यहां के नेता भी दूसरे राज्यों में जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे।
बाइट- गौरी शंकर श्रीवास, प्रवक्ता,भारतीय जनता पार्टी
मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:नोConclusion:
Last Updated : Apr 26, 2019, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.