रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर तंज कसता हुआ एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सरकार को उनके वादे याद दिलाए गए हैं साथ ही एक भी वादा पूरा नहीं करने और जनता को ठगने का आरोप लगाया गया है.
इस विडियो का टाइटल 'ठगा गे छत्तीसगढ़' है. साथ ही गाने के बोल 'मै सबला ठगेव जी' है. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस वीडियो में कांग्रेस सरकार की नाकामी दिखाने की कोशिश की गई है.
पढ़ें: अपराधगढ़ बन रहा छत्तीसगढ़, पुलिस किसानों का धान पकड़ने में है व्यस्त : कौशिक
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें प्रदेश में घट रही घटनाओं के फोटो और न्यूज पेपर की कटिंग को शामिल किया गया है. गाने में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के कई क्लिप को भी शामिल किया गया है. साथ ही सोनिया गांधी को भी गाने में दिखाया गया है.